Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

छग टीचर्स एसोसिएशन 27 सितंबर को ब्लॉक और जिला मुख्यालय में देंगे धरना

CG Teachers Association will stage a sit-in protest at the block and district headquarters on September 27 छग टीचर्स एसोसिएशन 27 सितंबर को ब्लॉक और जिला मुख्यालय में देंगे धरना
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई खैरागढ़ छुईखदान गंडई के नेतृत्व में 27 सितंबर शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के संबंध में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ द्वारा लगातार बीईओ से चर्चा कर स्थानीय निधि संपरिक्षक एवं कोष लेखा विभाग से सत्यापन के लिए ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकर्षण कराया गया था। छग टीचर्स एसोसिएशन 27 सितंबर को ब्लॉक और जिला मुख्यालय में देंगे धरना

उसके बाद भी स्थानीय बीईओ कार्यालय द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं होने से 11 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग किया गया था। 25 सितंबर तक का समय प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर समय निर्धारित किया गया था। ततसंबंध में कोई जानकारी नहीं मिलने पर 27 सितंबर को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा। सेवा पुस्तिका की वैधता स्थानीय निधि संपरिक्षक एवं कोष लेखा विभाग से सत्यापन होने पर होता है।

study point kgh

संघ के साथियों ने अपनी मांगों को लेकर होने वाले 27 सितंबर को गंगू राम टंडन, बलदाऊ जंघेल, जय नारायण तिवारी, मनोज मरकाम, केशव राम साहू, रामचंद्र, किशन वैष्णव, शिव खुसरो, धनीराम डडसेना, कौशल राजपूत, किशोर तिवारी, संतोष रजक, दयाल बंजारे, पूरन बंजारे, दशरथ भारती, उपेंद्र देवांगन, मुकेश कश्यप, योगेंद्र कश्यप, रामभरोसा मेंरावी सहीत अन्यों ने हड़ताल को सफल बनाने अपील की है।CG Teachers Association will stage a sit-in protest at the block and district headquarters on September 27 छग टीचर्स एसोसिएशन 27 सितंबर को ब्लॉक और जिला मुख्यालय में देंगे धरना

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ये है संगठन की प्रमुख मांगें

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ के जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत व सचिव दिलेश्वर देवांगन ने बताया कि संघ का प्रमुख मांग जिसमें सेवा पुस्तिका का कोष एवं लेखा तथा स्थानीय निधि संपरिक्षक से सत्यापन, प्रत्येक शिक्षक का जीपीएफ पासबुक संधारण, प्रत्येक शिक्षक द्वारा सेवा पुस्तिका अवलोकन तथा द्वितीय प्रति बनवाने शिविर का आयोजन, सीएसी प्रधान पाठक प्रभारी प्रधान पाठक अवकाश के दौरान किए शासकीय कार्य के लिए अर्जित अवकाश स्वीकृती सहित अन्य मांग को लेकर 27 सितंबर को एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन कर शासन का ध्यान आकर्षण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शासकीय कर्मचारी के लिए उसकी सेवा पुस्तिका उसकी धरोहर है। जिसमें इसका लेखा- जोखा होता है। यही उसकी विविध दस्तावेज है, जो सेवाकाल और सेवानिवृत्तिं के बाद भी काम आता है। इन मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?