चाय वाले बाबा ने किया उदयपुर में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर की छायाचित्र का अनावरण.. एक रुपए भी दान करेंगे तो आसानी से मंदिर बन जाएंगे
पहले ही दिन 1 लाख रुपए से अधिक का दान प्राप्त हुआ
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // उदयपुर के समस्त ग्राम वासियों के मंशानुरूप 26 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया है ग्राम में बनने वाली भव्य श्री राम मंदिर के छायाचित्र का विमोचन प्रख्यात संत ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नयन शास्त्री चाय वाले बाबा सिलियारी वाले के कर कमलों से संपन्न हुआ।
एक रुपया दान से बन जायेगा मंदिर
चाय वाले बाबा ने कहा कि अगर ग्राम उदयपुर के प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक दिन सिर्फ एक रुपए इकट्ठा करके मंदिर के लिए दान करेंगे तो आसानी से मंदिर बन सकता है। चाय वाले बाबा ने अपने हिस्से का 1800 रुपए मंदिर हेतु निर्माण हेतु दान किए।
पूरे देश का सबसे बड़ा त्यौहार 22 जनवरी है हिंदू समाज के लोग दिपावली से भी बढ़कर 22 जनवरी का त्यौहार को मना रहे हैं 14 साल बनवास से आने के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या पहुंचे थे तो दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है एवं हजारों साल की प्रतीक्षा के पश्चात 22 जनवरी को श्रीराम जी अयोध्या में श्रीराम जी विराजित हुए है।
जो ऐतिहासिक पल रहा है पिछले वर्ष अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा करने का सौभाग्य मिला और आज उदयपुर में में भी श्री राम मंदिर बनाने के लिए ग्रामीण उत्साहित है। श्री राम मंदिर परिसर पर मंच निर्माण पूर्ण हो चुका है एवं बाउंड्रीवाल का कार्य प्रगतिरत है। श्री राम मंदिर बनाने के लिए समिति भी बनाया जा चुका हैं।