छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // लोन दिलाने के नाम पर नगर के कपड़ा से 44 लाख 56 हजार 47 रुपए की ठगी हुई है। इतवारी बाजार निवासी लक्की गारमेंट्स संचालक जिया-उल-एक अशरफी ने पुलिस को बताया कि 14 जनवरी 2021 से क्रमबद्ध तरीके से उन्हें ठगी का शिकार बनाया गया। Cheating of 44.5 lakhs from businessman in the name of getting loan.
इंडिया बुल्स कंपनी का कर्मचारी बताकर ललिता शर्मा नाम की महिला ने उनसे लोन की आवश्यकता पूछी फिर कम ब्याज में लोन दिलाने का लालच देकर सबसे पहले बीमा के नाम पर 18,199 रुपए जमा कराए। अशरफी ने बताया कि उन्होंने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाता में के माध्यम से 18199 रुपए 18 जनवरी 2021 को जमा किया।khairagarh

इसे भी पढ़ें: अगले साल छत्तीसगढ़ में होगी जी-20 समूह की बैठक..CM बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी |
लोन ब्लॉक खुलवाने के नाम पर 21199 रुपए अन्य टैक्स के नाम पर 31699 रुपए कोटक महेन्द्र बैंक के खाते में जमा किया। 29 जनवरी 2021 को कैपीटल स्माल फटनेस बैं क लिमिटेड के खाते में 47199 रुपए जमा किया। 11 फरवरी 2021 को महेन्द्रा बैंक के खाते में 32699 रुपए जमा किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 660 के तहत मामला पंजीबद्ध का जांच शुरू कर दी है।. Cheating of 44.5 lakhs from businessman in the name of getting loan.
फाइल कैंसिलेशन के नाम पर भी लिए पैसे
22 अगस्त को ललिता शर्मा ने पुनः फोन कर फाइल में दिक्कत आ रही है.बार-बार प्रोसिजर के लिए कहा जा रहा है। इसलिए आपके फाइल को कैंसिल करा देने की बात कहने लगी। इसके लिए 38,260 रुपए चार्ज लगेगा। जिया उल हक ने बताया कि 22 अगस्त को 38,260 रुपए जमा किया। इस तरह से यह सिलसिला चला रहा। इसके बाद तो ठगी का सिलसिला जारी रहा। Cheating of 44.5 lakhs from businessman in the name of getting loan. crime news

[…] इसे भी पढ़ें: लोन दिलाने के नाम पर व्यापारी से साढे़… […]
[…] इसे भी पढ़ें: लोन दिलाने के नाम पर व्यापारी से साढे़… […]
[…] लोन दिलाने के नाम पर व्यापारी से साढे़… […]