छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल गंडई में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमे सभी नव प्रवेशी कक्षा पहली, छटवी,और नवमी के छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर तिलक लगाकर पाठ्य पुस्तक का वितरण अतिथियों द्वारा 5 जुलाई बुधवार को किया गया और नव प्रवेशी बच्चो का शाला प्रवेश उत्सव कराया गया।
बता दे की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के दोनो स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। दोनो स्कुल में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा को आमंत्रित किया गया था। उनके साथ पूर्व विधायक गिरवर जंघेल भी उपस्थित रहे।

इस दौरान मंच से अतिथियों ने बच्चों को संबोधित भी किया गया। जिसमें विधायक वर्मा ने नव प्रवेशी सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए स्कूल के प्रति सारगर्भित बातें विस्तार से कही ,साथ ही प्रवेश उत्सव मनाने का उद्देश्य हमारे स्कुल में जो नए विद्यार्थी प्रवेश लिए है उनके उत्साहवर्धन के लिए प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाता है। जो आज हम मना रहे है। साथ ही छात्र छात्राओं को अच्छे से मन लगाके पढ़ाई करने स्कुल में शिक्षक शिक्षिकाओं का आदर करे, और खूब मन लगाके पढ़ाई करे माता पिता ,नगर सहित गांव और प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही है।
इस दौरान पूर्व विधायक गिरवर जंघेल,युवराज लाल टारकेशवर शाह खुसरो, मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शिक्षक किशोर तिवारी रविशंकर देवांगन ने किया।
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष रूखमणी देवांगन, उपाध्यक्ष जावेद खान पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अय्यूब कुरैशी, भूषणमनी झा, पार्षद लियाकत अली दिलीप ओगरे, नारायण चतुर्वेदी क्रांति ताम्रकार एल्डरमैन हबीब खान, यतीश कुंजाम,हेमलता ठाकुर, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मोहसिन खान शैलेंद्र जायसवाल, उषा रात्रे विधायक प्रवक्ता अमित टंडन, अशरफ सिद्धिकी, लता डहरिया, निप्पु रजक, सत्रुहन कुर्रे ,कमलेश यादव, आशीष देवांगन, महेश छेदईया प्राचार्य पवन कुमार ददरिया, सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
चखना दुकान हटाने की रखी मांग..
बता दें कि बुधवार प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पहुंची क्षेत्रीय विधायक यशोदा वर्मा को स्कूल प्रबंधन एवं छात्राओ द्वारा स्कुल आने के रास्ते में अवैध चखना दुकान जो संचालित है उसे हटाने की मांग रखी जिस पर विधायक वर्मा ने कहां की पूर्व में इस प्रकार की शिकायत भी प्राप्त हुई थी जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों को बोलकर मौके पर से हटवाया गया था, अभी फिर से दुकानों को हटवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। साथ ही बाउंड्री वाल एवं शिक्षको की कमी को जल्द ही दूर करने की बात कही है हमारे बेटियो को स्कुल आने वाले रास्ते से परेशानी नही होगी।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
