कलेक्टर ने पांडादाह में आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण.. कार्यकर्ता और सहायिका को जारी किया नोटिस
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने गुरुवार को जिले के खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पांडादाह स्थित सक्षम आंगनबाड़ी क्रमांक-01 निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाओं, जैसे कि साफ-सफाई, पोषण आहार और समय पर वितरण की समीक्षा की गई।

कलेक्टर चन्द्रवाल ने पोषण ट्रैकर एप का भी मुआयना किया। जिसमें केन्द्र अव्यवस्थित पाया गया और पोषण ट्रैकर एप में बच्चों की उपस्थिति दर्ज नही किया गया था। जबकि शासन के निर्देशानुसार आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों के उपस्थिति उपरांत पोषण ट्रैकर एप में ऑनलाईन दर्ज किया जाना है। जिस पर कलेक्टर चन्द्रवाल गहरी नाराजगी व्यक्त किया।
केन्द्र की कार्यकर्ता और सहायिका को नोटिस
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पांडादाह कमांक-01 की कार्यकर्ता श्रीमती अंजनी कौशिक और सहायिका श्रीमती सुमेति रामटेके की कार्यशैली को घोर लापरवाही अनुशासनहीनता व शासकीय कार्यों में उदासीनता मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडादाह का भी निरीक्षण
इसके साथ ही नवपदस्थ कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडादाह का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर चन्द्रवाल ने इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और अस्पताल प्रबंधन से ओपीडी की संख्या, चिकित्सकों की उपलब्धता, जनरल वार्ड, नवजीवन कक्ष एवं कोल्ड चैन पॉइंट की स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने अस्पताल में स्वच्छता एवं व्यवस्था का भी जायजा लिया साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी हासिल की। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया की मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए। इसके साथ ही महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित चिकित्सक अन्य अधिकारी कर्मचारगण उपस्थित थे।
Collector inspected Anganwadi Centre in Pandadah.. Notice issued to worker and assistant
