छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले में संचालित क्रेशर खदान व चूना पत्थर खदान में भारी गड़बड़ी सामने आती रहती है, लेकिन अब संबंधित ग्राम पंचायत को खनिज मद के तहत मिलने वाले रॉयल्टी में भी शिकायत सामने आ रही है।
ग्राम पंचायत बल्देवपुर के सरपंच श्यामसुंदर साहू ने केसीजी कलेक्टर को आवेदन देकर खनिज मद के तहत ग्राम पंचायत की मिलने वाले रॉयल्टी में बल्देवपुर में अधिक खदान होने के बावजूद कम रॉयल्टी मिलने का हवाला देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

सरपंच ने बताया कि पिछले साल भी ग्राम पंचायत को मिलने वाले रॉयल्टी में कटौती की गई थी।. बल्देवपुर में अधिक क्रेशर खदान संचालित होते हैं इसके बावजूद ग्राम पंचायत बल्देवपुर को रॉयल्टी की राशि कम मिल रही है।
इसे भी पढ़ें: सावधान: आया बर्तन चमकाने के बहाने.. फिर किया लाखों की जेवरात पार.. |
बताया कि दूसरे ग्राम पंचायत में कम क्रेशर खदान होने के बावजूद बल्देवपुर ग्राम पंचायत के अपेक्ष अधिक रॉयल्टी प्राप्त हो रही है जो जांच का विषय है। प्रशासन के नाक के नीचे यह पूरा खेल खेला जा रहा है। क्रेशर खदान संचालक के द्वारा पूरी तरह से खनिज विभाग में पूरी जानकारी नहीं दे रहे हैं। इस पूरे मामले में खदान संचालकों के द्वारा खोदी गई जमीन की जांच हो जाए तो पूरा कारनामा सामने आयेगी।
