Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

सावधान: आया बर्तन चमकाने के बहाने.. फिर किया लाखों की जेवरात पार..

Caution: Came on the pretext of polishing the utensils.. Then crossed the jewelery worth lakhs..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 भिलाई। बर्तन चमकाने के बहाने दो युवकों ने लाख 2.5 लाख रुपए की जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया है। घटना वैशालीनगर थाना क्षेत्र का है।

विज्ञापन..

रामनगर रामजानकी मंदिर के पास निवासी लक्ष्मीकांत उदावंत ने बताया कि दो युवक उनके मकान में प्रवेश कर बर्तन चमकाने के बहाने लाखों रुपए के गहने पार कर दिए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उन्होंने बताया कि पहले दो युवक उनके मकान के प्रवेश कर किरायेदार बसंत पटनायक तथा उनकी पत्नी रेखा उदावंत से बर्तन चमकाने की बात कही। बर्तन साफ करते करते युवकों ने बताया कि वे सोने-चांदी के गहने को भी चमकाने का काम करते हैं। crime news

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
    इसे भी पढ़े: VIDEO: नगर निगम ने घर सील किया..तो गुस्से में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश..पेट्रोल डाल लगा लगाई आग

युवकों के कहने पर बसंत पटनायक 20 ग्राम सोने के चेन, 10 ग्राम सोने का लॉकेट तथा रेखा उदावंत द्वारा 5 ग्राम सोने का टाप्स चमकाने के लिए दिया गया। युवकों द्वारा गहनों पर पावडर लगाने के बाद कहा गया है इसे 10 मीनट के लिए फ्रीज में रख दें फिर निकाल लेना और युवक चले गए। 10 मिनट बाद खोलकर देखा तो उसमें गहने नहीं थे। घटना 28 दिसंबर सुबह करीब 10 बजे की है। तत्पश्चात लक्ष्मीकांत उदावंत ने इसकी सूचना वैशालीनगर थाना पुलिस को दी।Caution: Came on the pretext of polishing the utensils.. Then crossed the jewelery worth lakhs..

वहीं वैशाली नगर थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी की जांच की जा रही है।. शीघ्र ही आरोपीगण पुलिस गिरफ्त में होंगे। Crime

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!