Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

नियमितीकरण और भूमि के मालिकाना हक की मांग..कोटवार संघ ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

नियमितीकरण और भूमि के मालिकाना हक की मांग..कोटवार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// कोटवार संघ जिला तहसील इकाई गंडई के अध्यक्ष भगत राम गंधर्व के नेतृत्व में अंचल के लगभग 65 गांव के कोटवारों ने गंडई एस डी एम/तहसील कार्यालय में आज गुरुवार 23 फरवरी को पहुंचकर कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को पुरानी बातो को दोहराया,और मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार अमरदीप अंचल को ज्ञापन सौंपा है।

कोटवार संघ का कहना है वह लंबे समय से शासन-प्रशासन के कार्यों में कंधे से कंधा मिलाते रहे हैं पर अभी तक उन्हें वाजिब हक नहीं दिया गया जिससे वह अपने हक की लडाई लडने के लिए शासन से लड़ रहे है। उनके घोषणा पत्र को याद दिला रहे है।

भूमि का मालिकाना हक दिया जाए..

मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कोटवारों ने मांग की है कि कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाये अगर इसमें विलंब है तो कलेक्ट्रेट दर पर वेतन दिया जाये। कोटवारो को मालगुजारों द्वारा दी गई भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया जाये। कोटवार संघ का कहना है कि आज दिनांक तक कोटवारों की मांग का शासन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई निराकरण नहीं किया गया है जबकि प्रदेश में अन्य विभागों के कर्मचारियों के वेतन भत्ते एवं अन्य सुविधाएं बढ़ा दी गई है।नियमितीकरण और भूमि के मालिकाना हक की मांग..कोटवार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिसके कारण पूरे प्रदेश के कोटवारों में निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है। इस तहसील स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष भगतराम गंधर्व उपाध्यक्ष अटल दास मानिकपुरी सचिव फुलेश्वर दास सह सचिव ज्ञानी दास कोषाध्यक्ष श्याम दास मानिकपुरी महामंत्री आनंद दास संगठन मंत्री बिसौहा दास एवं गांव से आए हुए कोटवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!