Breaking
Mon. Nov 17th, 2025

सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा

सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा
खबर शेयर करें..

सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ //  नवपदस्थ कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की जनपद और विभागवार समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और संतोषजनक निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की मंशा है कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए जवाबदेह और संवेदनशील बने।

          बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त मांग और शिकायतों से संबंधित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गई। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का नियमानुसार निष्पक्ष और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री सावधानीपूर्वक करे।

कलेक्टर ने सभी विभागो से आपसी समन्वय के साथ कार्य करें को कहा ताकि आवेदकों को अनावश्यक भटकाव से बचाया जा सके। इसके अलावा जिन अधिकारियों को सुशासन तिहार के तहत नोडल नियुक्त किया गया वे अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रिपोर्टिंग करे। 

 कलेक्टर ने आगामी ग्राम सभाओं में आवास से संबंधी आवेदनों का पूर्ण सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि 5 मई से 31 मई 2025 तक जिलेभर में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से नागरिक अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे और उनका त्वरित समाधान किया जाएगा। 

 

विभागीय सेटअप, उपलब्धि और समस्याओं के संबंध में की विस्तृत समीक्षा

कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक लेकर विभागवार सेटअप, उपलब्धियां और समस्याओं पर गहन मंथन किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पहुँचना चाहिए।

बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने खाद्य विभाग, आदिवासी विकास, जलसंसाधन, उद्योग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, खनिज, पशु चिकित्सा, कृषि, उद्यानिकी और विद्युत विभाग सहित सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से विभागीय समस्याओं की जानकारी लेते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी योजनाओं की प्रगति की नियमित निगरानी करे और समय-सीमा में कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करे। जनहित के कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर चंद्रवाल ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप समर्पित कार्यशैली अपनाकर जिले को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईऒ प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Department wise review of applications received under Sushasan Tihar




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad