छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// केसीजी जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति के तत्वाधान में 25 अगस्त रविवार को समिति के अध्यक्ष पन्नालाल जंघेल व तकनीकी प्रभारी चैतराम वर्मा के मार्गदर्शन में पुरे जिलें के 10 केन्द्रों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें परीक्षा केंद्र साल्हेवारा, ठाकुरटोला,गंडई, बुंदेली, छुईखदान, पांडादाह, खैरागढ़, बाजार अतरिया, जालबांधा व ठेलकाडीह में बनाया गया था। जिले से कुल 2030 बच्चें पंजीयन किये थे।
गंडई परीक्षा केंद्र का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर गंडई में किया गया जिसमें कुल पंजीकृत 442 बच्चों में से 389 बच्चें उपस्थित रहे। जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा पालकों में भी काफी उत्साह देखा गया ।

पालक इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर काफी उत्साहित नजर आये तथा उनके द्वारा सुझाव दिया गया कि इस तरह का परीक्षा का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। जिससे बच्चे अपने आसपास के जानकारी को और अच्छी तरह से समझ सके। बच्चें जिले के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व भौगोलिक प्रश्नों को हल कर उनके बारे में जान सके। इस परीक्षा में पंजीयन नि: शुल्क था तथा जिले में प्रथम आने वाले प्राथमिक विभाग के प्रतिभागी को 3000 रु. पूर्व माध्यमिक में 4000 रु. व उच्च माध्यमिक में 5000 रु. पुरुस्कार रखा गया है।
गंडई परीक्षा केंद्र के सफल आयोजन में केन्द्राध्यक्ष कौशल राजपूत के साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर गंडई के प्राचार्य बलराम सिंह ठाकुर व पर्यवेक्षक के रूप में महेश वर्मा, भागचंद साहू , निलम चतुर्वेदी, सीता साहू, दीपक मिश्रा, गांधीराम साहू, लोमश पटेल, उज्ज्वल नामदेव, राजेश बारले, हेमराय भारती, नंदकुमार जंघेल, लालाराम मेरावी, टोप कुमार जंघेल, देवेन्द्र साहू,टागेश्वर साहू, रमेश वर्मा, संतोष साहू, शिव श्रीवास्तव, धनऊराम पटेल, ओमप्रकाश ठाकुर सहित सरस्वती शिशु मंदिर गंडई के स्टाफ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
