छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // छत्तीसगढ. सरकार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन दिनों एक ही परिसर में संचालित होने वाले प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंड्री स्कूलों को एक ही शाला में मर्ज करने की प्रक्रिया युक्तीयुक्तकरण के माध्यम से चल रही है । जिसमें उच्च शाला में निम्न शाला को मर्ज कर दिया जायेगा । शाला के सभी प्रशासनिक दायित्व उच्च शाला के नियंत्रणाधीन होगा । पूर्व से ही सीएसी द्वारा ऐसे स्कूल का चिन्हांकन कर जानकारी एवं स्वयं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शाला के अवलोकन के आधार पर मर्ज होने वाले स्कूलों को चिन्हित कर लिया गया था । उक्त कार्य को अन्तिम रूप देने से पहले 24 अगस्त शनिवार को कन्या हायर सेकण्डरी छुईखदान के सभा हाल में जिला शिक्षा अधिकारी केसीजी लालजी द्विवेदी एवं रमेन्द्र डडसेना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान द्वारा समस्त संकुल समन्वयकों का बैठक लेकर जानकारी का पुष्टिकरण कर समीक्षा किया गया । दिये निर्देशानुसार शाला ग्राम का नजरी नक्शा बनाकर शालाओं की स्थिति एवं दूरी को प्रदर्शित करनें को कहा गया ताकि बिना आपत्ति के मर्ज किया जा सके । मर्ज हो रहे स्कूलों के शिक्षकों की जानकारी, दर्ज संख्या के आधार पर अतिशेष शिक्षकों की सही सही जानकारी देने को कहा गया ।
बैठक में शाला भवनों की स्थिति की समीक्षा भी किया गया । ऐसे भवन या कमरे जो जर्जर है किसी भी स्थिति में कक्षा नही लगाने को कहा गया । अतिरिक्त कमरे निर्माण एवं किये जा रहे मरम्मत कार्य का साप्ताहिक प्रगति का रिपोर्ट संकुल समन्वयकों को देने के लिये निर्देशित किया गया ।