Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

जिला स्तरीय स्काउट विंग ने सर्वधर्म सभा के साथ मनाया चिंतन दिवस

जिला स्तरीय स्काउट विंग ने सर्वधर्म सभा के साथ मनाया चिंतन दिवस
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // स्काउट गाइड के वैश्विक जनक लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन को डाइट खैरागढ़ में जिला स्तरीय चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। केसीजी कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के निर्देशन और प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ डॉ. के. वी. राव के मार्गदर्शन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। चिंतन दिवस के अवसर पर लार्ड वेडेन पावेल के शैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रार्थना के उपरांत स्काउट नियम का वाचन और प्रतिज्ञा कराया गया। 

चिंतन सभा मे विभिन्न धर्मों के आमंत्रित अनुयायी हुए शामिल

भारत स्काउट गाइड जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला सचिव कृष्ण कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के आमंत्रित अनुयायी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में समाजसेवी समसुल होदा, वैसलीन हायर सेकेंडरी स्कूल खैरागढ़ के प्राचार्य शैलेंद्र मसीह, समाजसेवी विनोद वर्मा, इंद्रानी डोगरे आदि अन्य ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। वेडेन पावेल के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। जिला स्तरीय स्काउट विंग ने सर्वधर्म सभा के साथ मनाया चिंतन दिवस

study point kgh

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मंगल पांडे ओपन क्रू सहित शालाओं के स्काउट्स एवं गाइड्स ने की सहभागिता

सभा मे मंगल पांडे ओपन क्रू के रोवर्स सहित खैरागढ़ विकासखंड के शालाओं के स्काउट्स एवं गाइड्स शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सुनील गुनी ब्लॉक सचिव भारत स्काउट गाइड खैरागढ़ एवं आभार प्रदर्शन केके वर्मा के द्वारा किया गया।

इस अवसर भारत स्काउट गाइड के आजीवन सदस्य कमलेश्वर सिंह, जयप्रकाश झा, इंद्रानी डोंगरे सहित विभिन्न शालाओं से स्काउट-गाइड के मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित हुए।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?