Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

DIWALI 2025: आखिर कब मनाई जाएगी दिवाली.. बनी हुई है संशय..पढ़ें तिथि और मुहूर्त

आखिर कब मनाई जाएगी दिवाली DIWALI 2025: When will Diwali be celebrated? There is uncertainty. Read the date and auspicious time.
खबर शेयर करें..

DIWALI 2025: आखिर कब मनाई जाएगी दिवाली.. बनी हुई है संशय..पढ़ें तिथि और मुहूर्त

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // दिवाली को लेकर इस साल लोगों में बड़ा कन्फ्यूजन बना हुआ है। दीपावली का मुख्य पर्व, जिसे महालक्ष्मी पूजन भी कहते हैं, कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को प्रदोष काल में मनाया जाता है।  काशी विद्वत परिषद जहां 20 तारीख को दिवाली मनाए जाने का ऐलान कर चुका है तो वहीं कुछेक राज्यों के पंडित और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष 21 अक्टूबर को दिवाली मनाने की बात कर रहे हैं।  वहीं ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 2025 में 20 अक्टूबर को ही यह शुभ संयोग बन रहा है।

यहाँ लक्ष्मी पूजन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है: DIWALI 2025

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

लक्ष्मी पूजन 2025 की मुख्य तिथि और मुहूर्त

विवरण तिथि और समय (नई दिल्ली के अनुसार)
लक्ष्मी पूजा का दिन सोमवार, 20 अक्टूबर 2025
लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त (प्रदोष काल) शाम 07:08 बजे से रात्रि 08:18 बजे तक
अवधि 01 घंटा 10 मिनट
प्रदोष काल शाम 05:46 बजे से रात्रि 08:18 बजे तक
वृषभ काल (स्थिर लग्न) शाम 07:08 बजे से रात्रि 09:03 बजे तक
अमावस्या तिथि का आरंभ 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 03:44 बजे
अमावस्या तिथि की समाप्ति 21 अक्टूबर 2025 को शाम 05:54 बजे

शुभ मुहूर्त का महत्व:

  • लक्ष्मी पूजन के लिए प्रदोष काल (सूर्यास्त के बाद का समय) और उस दौरान स्थिर लग्न (जैसे वृषभ लग्न) का होना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस समय की गई पूजा से माँ लक्ष्मी की कृपा स्थायी रूप से प्राप्त होती है।आखिर कब मनाई जाएगी दिवाली DIWALI 2025: When will Diwali be celebrated? There is uncertainty. Read the date and auspicious time.

 

पाँच दिवसीय दीपावली पर्व की तिथियाँ (DIWALI 2025 )

 

दीपावली का उत्सव 5 दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है:

पर्व का नाम तिथि (2025) दिन
धनतेरस (धन त्रयोदशी) 18 अक्टूबर 2025 शनिवार
छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी) 19 अक्टूबर 2025 रविवार
दीपावली (लक्ष्मी पूजन) 20 अक्टूबर 2025 सोमवार
  21 अक्टूबर 2025 मंगलवार 
गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) 22 अक्टूबर 2025 बुधवार
भाई दूज (यम द्वितीया) 23 अक्टूबर 2025 गुरुवार

यह जानकारी ज्योतिषीय गणना और पंचांग पर आधारित है, इसमें आपके शहर के स्थानीय समय के अनुसार कुछ मिनटों का अंतर हो सकता है।

DIWALI 2025: When will Diwali be celebrated? There is uncertainty. Read the date and auspicious time.

Disclaimer: पूरी जानकारी वेब आधारित है कृपया अपने करीबी ज्योतिशचार्य से अवश्य परामर्श लेवें 




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!