Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

पहले राज्य से संचालन होने वाले पोर्टल अब जिले से संचालित..खैरागढ़ मे प्रारम्भ

पहले राज्य से संचालन होने वाले पोर्टल अब जिले से संचालित..खैरागढ़ मे प्रारम्भ
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पुलिस कार्यालय केसीजी में एमओबी/नेफिस/फिन्गर प्रिन्ट संबंधित प्रशिक्षण व नेशनल पोर्टल पर जिला स्तर पर डाटा तैयार करने की शुरूआत की गई है। जिसके लिए जिला के थानों और चौकियो के कर्मचारियों को एसपी कार्यालय मे एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया।

 बता दे कि गिरफ्तार व्यक्तियों, संदेहियों एवं निगरानी बदमाशों के दोनो हाथों की आदर्श अंगुली चिन्ह पर्णी तैयार करने के संबंध में जिला स्तर पर नेशनल पोर्टल का संचालन प्रारंभ किया गया। पूर्व में यह कार्य राज्य स्तर पर किया जाता रहा है, लेकिन नेफिस योजना के तहत यह सिस्टम पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला केसीजी से संचालन किया जा रहा है साथ ही कार्यप्रणाली अपराध/ एमओबी के संबंध में तथा NAFIS (NATIONAL AUTOMATIC FINGER PRINT IDENTIFICATION SYSTEM .) नेशनल आटोमेटिक फिंगर प्रिंट आइडेंटिटीफीकेशन सिस्टम योजना के संबंध में दिनांक 05 जून दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ़ में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

पहले राज्य से संचालन होने वाले पोर्टल अब जिले से संचालित..खैरागढ़ मे प्रारम्भ

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी पढ़ेंसट्टा लिखते सलमान खान रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार, सट्टा पट्टी नगदी रकम जप्त कर भेजा गया रिमांड पर


उक्त प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे, फिंगर प्रिंट नोडल अधिकारी प्रशांत खाण्डे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई के मार्गदर्शन पर जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई थाना व चौकी के नामांकित कर्मचारी उपस्थित रहें। फिंगर प्रिंट शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक़ आशीष परिहार द्वारा सर्च स्लिप व कार्यप्रणाली अपराध एवं गिरफ्तार आरोपियों के फिंगर प्रिन्ट सर्च स्लिप तैयार करने तथा NAFIS योजना के सम्बंध में सैद्धांतिक, प्रायोगिक माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।


kishor soni 2
रिपोर्ट : किशोर सोनी , खैरागढ़
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!