छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// सुदुर वनांचल मे स्थित ग्रामो के बच्चो को ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद जैसे ही स्कूलो की छुट्टियां शुरू होती है पढ़ाई से दूर ग्रामीण खेलो मे व्यस्त हो जाते है। बच्चों एवम उनके अभिभावको के जागरूकता के अभाव मे ज्यादातर बच्चे अवकाश के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों से पूरी तरह दूर रहते है और जब विद्यालय मे नए सत्र शुरू होते है तो इन बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे सुदूर वनांचल के बच्चों के शिक्षा का ध्यान रखते हुय पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के अभिप्रेरणा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी प्रशान्त खांडे के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में सुदुर वनांचल के बच्चो को शिक्षा के प्रति सतत जोडे रखने अभियान “प्रेरणा” के अंतर्गत खेल खेल मे पढाई की थीम पर ग्रीष्मकालीन अवकाश मे भी बच्चो की पढाई जारी रखने दीवालों के माध्यम से बच्चो को अक्षर ज्ञान कराने सुदुर वनांचल ग्राम मुंडाटोला से प्रारंभ किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत गांव मे ऐसे स्थान जहां ज्यादातर बच्चे प्रतिदिन खेलने पहुचते है एैसे स्थानो को चिन्हाकित कर उन स्थानो के दीवालो पर हिन्दी, अंग्रेजी ,वर्णमाला गणितीय चिन्ह, सुत्र ,पर्यायवाची शब्द , संस्कृत , व्याकरण इत्यादि बच्चों के बेसिक सिलेबस की पेंटिग कराई गई जिससे बच्चे जैसे ही खेलने घर से बाहर निकले उनका सामना सबसे पहले दीवालों पर लिखे अक्षरो से हो और खेलते खेलते बच्चे दीवालों मे की गई सिलेबस के पेंटिंग के माध्यम से पढ सके शिक्षा से जुडे रह सके जिससे बच्चो की सतत़ सीखने की प्रक्रिया जारी रहे।
यह भी पढ़ें : 34(2) के फरार आरोपी को गंडई पुलिस ने किया गिरफ्तार |
सुदुर वनांचल के बच्चो को शिक्षा के प्रति अनवरत जागरूक रखने जिला पुलिस के सी जी के ध्येय वाक्य समर्पण-सुरक्षा-साहस को चरितार्थ करने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना गंडई का प्रयास सतत जारी है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
