🔴 दो घंटे तक लाईट बंद होने से गर्मी में खूब तपे परीक्षार्थी बच्चे
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// जवाहर नवोदय विद्यालय डोगरगढ में कक्षा छठवीं में चयन के लिए प्रवेश परीक्षा आज शनिवार 29 अप्रैल 2023 को नगर में संपन्न हुई।
बनाये गए थे 3 परीक्षा केंद्र
नगर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें से शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गंडई, शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय गंडई एवं सरस्वती शिशु मंदिर गंडई में संचालित हुए। इस परीक्षा में चयन के लिए 456 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन फॉर्म जमा कर पंजीकृत हुए थे। जिसमें से 298 बच्चों ने ही परीक्षा दी है। जबकि 158 बच्चे अनुपस्थित रहे।
शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्राध्यक्ष प्राचार्य पवन ददरया ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बताया की इस परीक्षा केंद्र में 216 बच्चे पंजीकृत हुए थे जिसमें से 137 उपस्थित और 79 अनुपस्थित रहे परीक्षा 9 क्लास रूम में संचालित हुआ।.
वही कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राधारमण यदु ने बताया कि 144 पंजीकृत संख्याओं में 99 उपस्थित 45 बच्चे अनुपस्थित रहे, परीक्षा 06 क्लास रूम में संचालित हुआ जबकि सरस्वती शिशु मंदिर गंडई के केंद्राध्यक्ष बलराम ठाकुर ने बताया की 96 के दर्ज संख्या में 62 बच्चे उपस्थित एवं 34 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा 04 क्लास रूम में संचालित हुआ।.
यह भी पढ़ें : पांगरी में हुए मारपीट के दौरान हुए हत्या मामला: मौके की ताक में घात लगाकर आरोपी ने किया था प्राणघातक हमला |
पूरे जिले के लिए मात्र 80 सीट का आबंटन मिला है। जिसमे से 64सीट ग्रामीण क्षेत्र एवं 16 सीट शहरी छात्र छात्राओं के लिए सुरक्षित है। इस 100 अंकों के प्रश्न पत्र में से 50 अंक मानसिक योग्यता,25 अंक अंक गणित के और 25 अंक हिंदी भाषा के शामिल है। Jawahar Navodaya Vidyalay Exam
आखिर बड़ी संख्या मे अनुपस्थित का कारण क्या है?
वही देखने में आया है की इस परीक्षा में अधिकतर बच्चे अनुपस्थित रहे है इस अनुपस्थित रहने के पीछे कारण क्या हो सकता है। यह तो कहा नहीं जा सकता लेकिन अनुमान लगाया गया है की मैदानी क्षेत्र के बच्चे को वनांचल क्षेत्र और वनांचल क्षेत्र के बच्चे को मैदानी क्षेत्र में सेंटर दिए जाने के चलते स्थिति निर्मित हुई होगी।
लाईट बंद..खूब तपे परीक्षार्थी बच्चे
इधर बच्चे जब से परीक्षा केंद्र में बैठे थे तब से दो घंटे तक लाईट बंद था, गर्मी में बच्चो को दिक्कत तो हुई है लेकिन बिजली विभाग का प्री मानसून मेनटेंनेस हेतु पहले से सूचना प्रसारित हुई थी। Jawahar Navodaya Vidyalay Exam