जंगल में छिपी चुनावी शराब का भंडाफोड़..पुलिस ने मजदूर बनकर मारा छापा
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर/ सीपत// चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल में संचालित कच्ची महुआ शराब के कारखाने का भंडाफोड़ किया। सीपत पुलिस ने ग्राम धौराकोना के उडांगी जंगल में छापा मारकर लीलागर नदी किनारे छिपाकर रखी गई बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने 8 क्विंटल से अधिक लहान जब्त किया और 1575 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को ज़ब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जो गुप्त रूप से इस अवैध धंधे को संचालित कर रहे थे। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। Bilaspur news

एनटीपीसी मजदूर बनकर पहुंचे पुलिस जवान..
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाई और स्टॉक की जा रही है, जिसे चुनावी अभियान के दौरान बेचा जाना था। सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया। पुलिस कर्मियों ने पहचान छिपाते हुए एनटीपीसी के मजदूरों और कर्मचारियों के रूप में जंगल में प्रवेश किया। सही समय पर घेराबंदी कर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। Crime news
गिरफ्तार आरोपी और बरामद शराब..
पुलिस ने इस कार्रवाई में 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई—
1. शिवकुमार धनवार (धौराकोना, ढेलापारा, थाना सीपत, बिलासपुर)
2. साधराम यादव (धौराकोना, थाना सीपत, बिलासपुर)
3. कोंदा कुमार धनवार (झांझ धनुवारपारा, थाना हरदीबाजार, कोरबा)
4. धनीराम धनुहार (धौराकोना नवाडीह, थाना सीपत, बिलासपुर)
5. संजू धनवार (धौराकोना, थाना सीपत, बिलासपुर)
6. अंजोर कुमार धनवार (झांझ मोहल्ला, धनवारपारा, हरदीबाजार, कोरबा)
7. राम लल्ला यादव (धौराकोना, थाना सीपत, बिलासपुर)
8. अवध राम यादव (धौराकोना, थाना सीपत, बिलासपुर)
चुनाव के लिए थी तैयार की गई शराब..
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह शराब कोरबा और जांजगीर-चांपा में होने वाले चुनाव के दौरान खपाने के लिए एकत्रित की गई थी। जंगल के इस इलाके में अवैध शराब का गढ़ बनने की सूचना पहले भी पुलिस को मिली थी, लेकिन इस बार की गई छापेमारी सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। Bilaspur news
आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज..
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 34(1)(च) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से शराब बनाने का कारखाना भी सील कर दिया। जब्त की गई कच्ची महुआ शराब की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। Crime news
Election liquor hidden in the forest exposed.. Police raided by posing as labourers Bilaspur news
