Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर नपं कर्मचारी..वेतन दिलाने के लिए नहीं हुआ कोई पहल..आज करेंगें SDM से चर्चा

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अंबागढ़ चौकी// नगरीय निकाय के रेगुलर कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को भी नगर पंचायत कार्यालय के सामने हड़ताल पर डटे रहे। अक्टूबर व नवंबर का वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी आक्रोशित हैं। कर्मचारियों की बेमुद्दत हड़ताल से कार्यालयीन व्यवस्था पटरी से उतर गई है। नपं अंबागढ़ चौकी के 20 से ज्यादा नियमित कर्मचारी पिछले दो दिनों से कामकाज का बहिष्कार कर हड़ताल कर रहे हैं।

नगरीय निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भरत अग्रवाल, सचिव राजीव बारसागढे, कोषाध्यक्ष श्यामलाल यादव ने बताया कि समय से पूर्व आंदोलन की सूचना दिए जाने के बाद भी वेतन भुगतान नहीं किया गया। नगरीय प्रशासन विकास विभाग एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की ओर से न तो चर्चा की गई और न ही कर्मचारियों के वेतन दिलाने के लिए कोई पहल। कर्मचारी मंगलवार को स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर प्रदर्शन करते रहे। strike  .

इसमें जलील अहमद रब्बानी, सोफू जिलानी, दशरथ शर्मा, पीर खान, रमेश पटेल, रामसाय पटेल, निजाम साय, दीपक सलामे, कविता तिवारी, रामकुमार देवांगन, मकबूल खान, सुरेन्द्र सिन्हा, कृष्णा पटेल, दिलीप निषाद, रघुवेन्द्र खरे, दुर्गाबाई, अर्जुन आदि शामिल हुए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
        इसे भी पढ़ें: CG में बाघों की संख्या बढ़ाने MP आएंगे बाघ..बारनवापारा अभ्यारण्य फिर बनेगा बाघों का रहवास

एसडीएम से आज होगी चर्चा

हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर बुधवार को मोहला एसडीएम से मिलकर चर्चा करेंगे। उन्होंने अपने आंदोलन की सूचना नगरीय प्रशासन विकास विभाग के अलावा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी। आंदोलन के पहले दिन वे चर्चा के लिए एसडीएम का इंतजार भी करते रहे लेकिन उनसे मुलकात नहीं हो पाई।


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट:आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!