Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

नक्सली संगठन पर बीजापुर पुलिस भारी, एक महीने में 6 एनकाउंटर, 5 नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी

naksal saman
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बीजापुर // बस्तर में पुलिस के एंटी नक्सल ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिल रही है. पिछले एक महीने में बस्तर पुलिस ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ में एक जवान की शहादत हुई है और 3 जवान मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. मंगलवार को भी बीजापुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई. bijapur

विज्ञापन..

तिमेनार और पोरोवाड़ा के जंगलों में DRG और एसटीएफ जवानों ने हार्डकोर नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया है. घटनास्थल से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, विस्फोटक, पिट्ठू बैग, नक्सल साहित्य और रोजमर्रा का सामान बरामद किया गया है. बीजापुर एसपी ने मारे गए नक्सली की पहचान रंजू मड़काम के रूप में की है. bijapur

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

एंटी नक्सल ऑपरेशन को मिल रही सफलता 

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

रंजू मड़काम भैरमगढ़ एरिया कमेटी के मिलिट्री इंटेलिजेंस कमांडर सोनू की टीम का सदस्य था. बताया जा रहा है कि नक्सली रंजू मड़काम कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है. मृतक नक्सली पर बीजापुर जिले के थानों में दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी पुलिस निकाल रही है. .naksal

एसपी आंजनेय वाष्णेर्य ने बताया कि बीजापुर में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ डीआरजी और एसटीएफ की टीम लगातार घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऑपरेशन चला रही है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बीते एक महीने में पुलिस को काफी सफलता हाथ लगी है. 6 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने के साथ पुलिस ने 5 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है. कई नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. bijapur

पुलिस मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली हुआ ढेर 

मंगलवार को भी मिरतुर थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. मौके के लिए रवाई हुई STF और DRG की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ करीब डेढ़ घंटे तक चली. जवानों ने एक वर्दीधारी हार्डकोर नक्सली को मार गिराया और घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान विस्फोटक सामान भी मिला है. naksal

एसपी ने बताया कि मारा गया नक्सली बीजापुर में हुए कई बड़ी नक्सली वारदातों का आरोपी रहा है और लाखों रुपए का इनाम भी घोषित था. भैरमगढ़ एरिया कमेटी के मिलट्री इंटेलिजेंस कमांडर सोनू की टीम में सदस्य रहा है. नक्सली का पुलिस मुठभेड़ में मारा जाना बड़ी सफलता है. एसपी ने कहा कि नक्सल मुक्त बस्तर अभियान के तहत पुलिस लगातार निर्णायक लड़ाई लड़ रही है. bijapur

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!