क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // ऑटो चालकों ने छुईखदान क्षेत्र के एक किसान से 70 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों द्वारा दुर्ग-भिलाई से किराए का ऑटो लेकर यहां पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। rajnandgon, Farmer
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना क्षेत्र के छुईखदान निवासी किसान रामलाल उर्फ पिता नंदलाल साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 दिसम्बर को वह राजनांदगांव में जिला सहकारी बैंक से 70 हजार रुपए निकाल कर पैदल नंदई चौक पहुंचा और घर जाने के लिए सवारी वाहन का इंतजार कर रहा था। crime news, Farmer

इस दौरान ऑटो में सवार तीन लोग उसके पास पहुंचे और कहां जाना का पूछने पर सिंघोला बताने पर उसे बतौर सवारी ऑटो में बैठा लिए। इस दौरान आरोपियों द्वारा किसान रामलाल के पॉकेट में रखे 70 हजार रूपए चोरी कर लिए। किसान को उसके गंतव्य तक ना छोड़कर बीच रास्ते में उतार दिया।.
इसे भी पढ़ें: जंगल में मिली लाश, हत्या के बाद शव जलाने की आशंका. |
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। ऑटो की पहचान की और वाहन मालिक के पास पहुंची। इस दौरान हरदीप सिंग पिता चरणजीत निवासी जलेबी चौक भिलाई, सोमनाथ शुक्ला उर्फ सोनू पिता धरम शुक्ला निवासी हाउसिंग बोर्ड कोहका भिलाई और अशोक मानिकपुरी पिता बंशीदास निवासी ग्राम डिघारी थाना रानीतराई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है।
