Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

जंगल में मिली लाश, हत्या के बाद शव जलाने की आशंका.

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // बाघनदी थाना क्षेत्र के चारभांठा जंगल में जली हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या कर लाश को जंगल में जलाने की आशंका जताई जा रही है। लाश महिला की है या फिर पुलिस की। इसका भी खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।

विज्ञापन..

पुलिस के अनुसार जंगल गए कुछ लोगों ने रविवार को जानकारी दी की। चारभांठा के जगंल में एक लाश जली अवस्था में है। पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश पूरी तरह जली हुई थी। पैर व हाथ का कुछ हिस्सों से मानव का शव होने की पुष्टि हो रही है। पुलिस लाश के जले हुए अवशेष को लेकर जांच में जुटी है।.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
      इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ शिक्षक..दो बैंक खाते से ठग ने निकाले 1-1 लाख रुपए 

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

लाश की किसी तरह से पहचान नहीं होने से पुलिस आस-पास क्षेत्रों में गुम हुए लोगों की जानकारी लेने में जुटी हुई है। पूरी तरह जली लाश किसकी है। इसका पहचान करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। पुलिस हत्या कर लाश को जंगल में जलाने के एंगल से जांच में जुटी है। बाघनदी टीआई रामेन्द्र सिंह ने बताया कि लाश को पूरी तरह जला दिया गया है। गुम लोगों की पहचान कर शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है। Dead body found in forest, murder, crime news

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

One thought on “जंगल में मिली लाश, हत्या के बाद शव जलाने की आशंका.”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!