Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन का जिले की प्रथम बैठक, कहा छेड़ना है “शुद्ध के लिए युद्ध” 

खबर शेयर करें..

अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन का जिले की प्रथम बैठक, कहा छेड़ना है “शुद्ध के लिए युद्ध” 

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ //  जिला इकाई के प्रथम बैठक चितरंजन कुमार पर्वत, प्रदेश अध्यक्ष खुलेस वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेश चौधरी , विधिक सलाहकार नरेंद्र सोनी की उपस्थिति में विश्राम गृह खैरागढ़ में संपन्न हुआ ।

जिसमें अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के जिसमें राष्ट्रीय महासचिव चितरंजन कुमार पर्वत “शुद्ध के लिए युद्ध” छेड़ने की पंक्ति चरितार्थ करने की बात कही उन्होंने ने पदार्थ की शुद्वता, कीमत और पदार्थ की समयावधि पर विशेष प्रकाश डाला।

प्रदेश अध्यक्ष खुलेश वर्मा ने कहा कि हम लोग राज्य के सभी जिलों में उपभोक्ता को जगाने का प्रयास कर रहे संगठन एक अच्छा मंच है जिससे हम सिख सके कि हमें ठगी का शिकार नहीं होना है और अपने हक के लिए लड़ना है। उन्होंन ये भी बताया कि शासन के साथ किस तरह से हमसे जुड़कर काम कर सकते है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेश चौधरी उपभोक्ता जागरूकता पर विशेष कदम उठाने की पहल की जिसमे बताया कि उपभोक्ता धोखाधड़ी एवं शोषण से कैसे बच सकते हैं कोषाध्यक्ष चौधरी ने उपभोक्ता के साथ हो रही धोखाधड़ी के विषय पर प्रकाश डाला जिसमें कानूनी कार्यवाही, उपभोक्ता को निर्णय करने की क्षमता ,छूट ,सभी पर प्रकाश डाला जैसे की सूचना का अधिकार ,निर्णय लेने का अधिकार, इत्यादि।

कानूनी हक और अधिकारों को समझे, जिम्मेदारी उपभोक्ता बने

इस दौरान विधिक सलाहकार नरेंद्र सोनी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में बताया की उपभोक्ता अपने कानूनी हक और अधिकारों को समझे और एक जिम्मेदार उपभोक्ता बने आजकल उपभोक्ताओं के लिए तरह-तरह के अभियान टीवी पर ,रेडियो समाचार पत्रों के माध्यम से दिखाये जा रहे हैं जिससे हमें सीखना चाहिए और शुद्ध की युद्ध में हमें साथ में रहकर संगठन में काम करना होगा तब कहीं जाकर हम धोखाधड़ी लूट जैसे शिकार होने वाले उपभोक्ता को बचा सकेंगे। 

खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के अध्यक्ष संजय वर्मा ने इस मीटिंग में उपस्थित सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिले के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उपभोक्ता को जागरूक करना बहुत जरूरी है ऐसा कार्यक्रम हम गली कस्बे और स्कूलों में जाके उपभोक्ता को जगाने का प्रयास करेंगे नुक्कड़ नाटक सेमिनार के माध्यम से और वरिष्ठ जानो के सहयोग से करेंगे ताकि उपभोक्ता इन्हें देखकर, समझ कर सीख सकें।

अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की इस सराहनीय कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष खैरागढ़ छुईखदान गंडई संजय वर्मा ,प्रदीप अग्रवाल , जितेंद्र राव कारसेलेवर , चंद्रशेखर सोनी, किशोर सोनी, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा, केसीजी की टीम मनोज जघेल, बलराम नेताम, ओमप्रकाश साहू, विनोद वर्मा, धनेश्वर मांडवी, मंदिर साहू , लवकुश साहू ,नकुल कोसरे व मीडिया की टीम शामिल हुए। 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!