Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

पटेल-मरार समाज के आर्थिक रूप से सशक्तिकरण के लिए CM भुपेश बघेल ने कहा..इस योजना का ले सकते है लाभ

पटेल-मरार समाज के आर्थिक रूप से सशक्तिकरण के लिए CM भुपेश बघेल ने कहा..इस योजना का ले सकते है लाभ
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय में पटेल-मरार समाज द्वारा आयोजित शाकम्भरी महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने माता शाकम्भरी की पूजा-अर्चना कर सभी को शुभकामना दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पटेल-मरार समाज सब्जियों के उत्पादन में अग्रणी है। बाजार में आपके द्वारा पैदा की गई सब्जी अच्छी गुणवत्ता की होती है, इसलिए सबसे पहले बिकती है। Patel-Marar societyपटेल-मरार समाज के आर्थिक रूप से सशक्तिकरण के लिए CM भुपेश बघेल ने कहा..इस योजना का ले सकते है लाभ

बाड़ी योजना का लाभ ले बने सशक्त..

मुख्यमंत्री ने पटेल-मरार समाज से आग्रह किया कि आप सभी सरकार की बाड़ी योजना का लाभ जरूर उठाएं। इससे कम लागत में सब्जी का उत्पादन बढ़ेगा। सरकार द्वारा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क शुरू किए जा रहे हैं। वहां ड्राई मशीन का उपयोग करके सब्जियों को आकर्षक पैकिंग करके बाजार में अच्छा दाम लिया जा सकता है। आप सभी समूह बनाकर बाड़ी योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय मौसमी सब्जियां पूरे साल उपलब्ध रहती है, क्योंकि कृषि वैज्ञानिकों ने कई शोध किए है और सिंचाई की सुविधा भी बढ़ी है। पटेल-मरार समाज द्वारा मुख्यमंत्री को सब्जी की टोकरी भी भेंट की गई। CM Bhupesh Baghel .

इस अवसर पर विधासभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम, विधायक बृहस्पत सिंह, विनय भगत मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, देवचरण पटेल,  रामसुंदर पटेल, पवन पटेल, आत्मनारायण पटेल एवं बड़ी संख्या में पटेल-मरार समाज के नागरिक उपस्थित रहे। CM Bhupesh Baghel

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
        इसे भी पढ़ें30 लाख का चेक बाउंस..धोखाधड़ी कर 3 साल से फरार कृषि केन्द्र संचालक अंतत:बिलासपुर से गिरफ्तार


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!