Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

प्रदेश राइस मिलर्स के वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित हुए गंडई के मिल

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// छत्तीसगढ़ राइस मिल प्रदेश एसोसिएशन की वार्षिक बैठक मंगलवार को संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश भर के मिलर्स एकत्र हुए प्रदेश में किसानों से 107 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई। जिसका त्वरित उठाव कर निराकरण किया जा रहा है।

नवगठित जिला खैरागढ़ में 28 लाख क्विंटल धान की खरीदी किसानों से की गई जिसका निराकरण जिले के मिलर्स द्वारा किया जा रहा है धान का उठाव सीधा समिति उपार्जन केंद्र से किया जा रहा है जिसे शासन को सुखत एवं परिवहन का लाखों रुपया बचत हो रहा है इसी कड़ी में प्रदेश भर के मिलर एवं नवगठित जिला केसीजी के मिलर का भी सम्मान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार की बेहतर नीति के फलस्वरूप किसानों के साथ-साथ राईस मिलर्स भी खुशहाल हैं। यही वजह है कि राज्य में हर साल जहां एक ओर कृषि रकबा, उत्पादन सहित कृषकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर राईस मिलों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। राज्य में राईस मिलों के संचालन के लिए माहौल उपयुक्त होने के कारण इस साल 200 से ऊपर नई राईस मिले स्थापित हुई हैं। इस तरह किसानों ही नहीं बल्कि राईस मिलरों में भी उत्साह का माहौल है और उनके लिए राईस मिल का संचालन एक लाभकारी व्यवसाय है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस वार्षिक सम्मेलन समारोह में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन सहित छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा, प्रमोद अग्रवाल, रोशन चंद्राकर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला के अंतर्गत राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष असलम मेमन, अमृत राइस मिल से सांखला, शांति राइस इंडस्ट्रीज पवन अग्रवाल, ओम एग्रो संदीप पटेल, बीसीसी राइस इंडस्टरीज विक्रांत सिंह, महावीर राइस मिल कमलेश जैन, रिचा इंटरप्राइजेस विनीत जैन सहित राज्य भर के मिलर्स संचालक उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!