Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

गायत्री यज्ञ आयोजन समिति ने संरक्षक बनने सांसद से ली सहमति 

गायत्री यज्ञ आयोजन समिति ने संरक्षक बनने सांसद से ली सहमति 
खबर शेयर करें..

गायत्री यज्ञ आयोजन समिति ने संरक्षक बनने सांसद से ली सहमति

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // आगामी 8 दिसंबर से जिला मुख्यालय के फ़तेह मैदान में आयोजित होने वाले गायत्री यज्ञ को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने सांसद संतोष पांडे से मुलाक़ात की। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह मौजूद रहे। Gayatri Parivar Haridwar

समिति के सदस्य गुलाब चोपड़ा, सुरेंद्र सिंह, ठाकुर कमल नारायण, सूर्यकान्त यादव सहित अन्य ने इस दौरान सांसद पांडे से समिति का संरक्षक बनने का अनुरोध किया। जिस पर सांसद पांडे ने सहर्ष सहमति प्रदान की। और संसद सत्र के बावजूद उक्त धार्मिक अवसर पर अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित किया। चर्चा के दौरान राकेश गुप्ता, लक्ष्मीचंद आहूजा, उत्तम दशरिया, विजय प्रताप सिंह, शिशिर मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।गायत्री यज्ञ आयोजन समिति ने संरक्षक बनने सांसद से ली सहमति  Gayatri Parivar Haridwar

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

रेलवे के लिए जताया सांसद का आभार 

इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाब चोपड़ा सहित उपस्थित जनों ने रेलवे की दिशा में बढ़ रहे कदमों के लिए सांसद संतोष पांडे का आभार जताया। चोपड़ा ने कहा कि रेलवे का काम शुरु होना ऐतिहासिक है। उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। Gayatri Parivar Haridwar

Gayatri Yagna Organizing Committee took consent from MP to become patron

 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!