क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले सांसद एवं भाजपा नेता
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के ऊर्जावान सांसद संतोष पांडे के नेतृत्व में भाजपा नेता खम्हन ताम्रकार एवं कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने रविवार 17 नवंबर को मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन रायपुर में सी एम विष्णु देव साय से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने ग्राम कृतबांस एवं दुल्लापुर के पुल पुलिया के लिए नवीन स्वीकृति की मांग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सामने रखी है ।
बताया जाता है कि विगत 10 सितंबर के आसपास क्षेत्र में अधिक बारिश होने के कारण गांव पहुंच मार्ग पर स्थित पुल पुलिया दो हिस्सों में बट गया था।
ग्रामीणों को मिलने वाली खाद्य सामान की गाड़ियां गांव तक नहीं पहुंचती बल्कि पुल के उस पार खड़ी होकर राशन खाद्य सामग्री की गाड़ी खाली कराया जाता है।
इसी प्रकार दुल्लापुर गांव के पहुंच मार्ग में स्थित पुल पुलिया जर्जर एवं अधिक पानी के कारण क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण गांव के ग्रामीणों के द्वारा चंदा इकट्ठा कर जैसे तैसे पहुंच मार्ग बनवाया गया था, दोनों गांव के पहुंच मार्ग के लिए पुल पुलिया के लिए नवीन स्वीकृति की मांग की गई है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा पैलीमेटा में खुलवाने की रखी मांग।
वनांचल क्षेत्र की किसानो की समस्या को देखते हुए क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भाजपा नेता खम्हन ताम्रकार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा पैलीमेटा में खुलवाने के लिए मांग रखी है ताकि इस क्षेत्र के किसानो एवं ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करके इधर-उधर जाना ना पड़े शाखा के खुल जाने से वनांचल क्षेत्र के किसानो एवं ग्रामीणों को समय व धन की बचत भी होगी।
आपको बता दे की विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पैलीमेटा में शाखा खुलवाने के लिए घोषणा पत्र कंडिका क्रमांक 07 में उल्लेखित किया गया था जो कांग्रेस के सत्ता सरकार में नहीं हो पाया अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यकाल में उक्त जगह जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा खोलने की मांग की है जिस पर मुख्यमंत्री साय ने जल्द ही स्वीकृती कराकर शाखा खुलवाने की बात कही है। इस दौरान सांसद संतोष पांडे भाजपा नेता खम्हन ताम्रकार, कार्यकर्ता अलखराम पटेल, देवनाथ पटेल, राजेश पटेल, धर्मेंद्र पटेल ,अनुज साहू सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर पहुंचे पुल का निरीक्षण करने प्रशासनिक अमला अलर्ट
सांसद संतोष पांडे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास जैसे ही पुल पुलिया की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से निवेदन करने पहुंचे उसके दूसरे दिन सोमवार 18 नवंबर को प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गए और कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा अपनी टीम के साथ क्षतिग्रस्त पुल पुलिया को देखने के लिए शाम लगभग 4 बजे दुल्लापुर एवं कृतबांस पहुंचे, जहां कलेक्टर ने क्षतिग्रस्त हुए पुल पुलिया को देखकर आर ई एस विभाग में पदस्थ एसडीओ गंगा कौशिक को जल्द से जल्द स्टीमेट बनाने के सख्त निर्देश दिए हैं जैसे ही कलेक्टर गांव के पुल के पास पहुंचे ग्रामीण और जनप्रतिनिधि इकट्ठा हुए।
इस दौरान उनके साथ पीएमजीएस वाय के एसडीओ श्री नाग, गंडई तहसीलदार आशीष कुमार देवहारे,जनपद पंचायत में पदस्थ तकनीकी सहायक, पार्षद प्रतिनिधि टूम्मन साहू, धर्मेंद्र पटेल सहित ग्रामीण और पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहे, निरीक्षण के बाद कलेक्टर का काफिला सेवा सरकारी समिति गंडई पहुंचे जहां धान खरीदी हो रहे किसानों एवं कर्मचारियों से रूबरू हुए।