छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // सुरक्षा के मद्देनजर 2019 के पहले के सभी दो पहिया, चार पहिया सहित अन्य सभी प्रकार के वाहनों का नंबर प्लेट बदलना अनिवार्य है। पुराने नंबर प्लेट की जगह अब हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाया जा रहा है। High Security Number Plate
आरटीओ के अनुसार जिले में 2 लाख 70 हजार वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाया जाएगा। विभाग के दतर में वाहन मालिकों के मोबाइल रजिस्ट्रेशन व प्लेट लगाने का काम शुरु हो चुका है। परिवहन विभाग (RTO) से मिली जानकारी के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के द्वारा सभी प्रकार के वाहनों मेें हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य किया है। इसके तहत 2019 के पहले के वाहनों में लगे नंबर प्लेट को बदलकर हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाया जा रहा है।
High Security Number Plate
खासियत क्या है और आखिर क्यों है जरुरी..High Security Number Plate
⭕ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एल्युमीनियम से बनी होती है।
⭕ इसमें वाहन की पूरी जानकारी देने वाला क्रोमियम आधारित होलोग्राम होता है,
⭕ इसमें एक यूनिक लेज़र कोड होता है, जिसे हटाना मुश्किल होता है,
⭕ स्नैप लॉक होता है, जिससे इसे बिना अनुमति के नहीं बदला जा सकता है ।
⭕ रेट्रो-ऱिलेक्टिव फ़िल्म होती है, जिससे कम रोशनी में भी वाहन आसानी से दिखता है, इससे वाहन चोरी रुकती है और चोरी होने पर वाहन आसानी से पकड़ा जा सकता है।
⭕ इससे ट्रैफ़िक पुलिस को कानून-भंग करने वालों को पहचानने में आसानी होती है।
⭕ इससे वाहन ट्रैकिंग और निगरानी बेहतर होती है, इससे वाहन पंजीकरण और कानून-पालन में सुधार होता है।
Get high security number plate installed soon…the process has started


