Breaking
Thu. Nov 6th, 2025

17वी राष्ट्रीय गणित सम्मेलन मे पहुंचे शासकीय विद्यालय के छात्र छात्राएँ

Government school students reached the 17th National Mathematics Conference
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 भाटापारा // 17वी राष्ट्रीय गणित सम्मेलन मे शिरकत करने शासकीय विद्यालय के छात्र छात्राएँ पहुंची। 

           दिनांक 30 व 31 दिसम्बर 2023 को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल भाटापारा मे 17वी राष्ट्रीय गणित सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य अतिथि सुपर 30 के आनंद कुमार है प्रतिवर्ष देश के सामान्य परिवारों के 30 बच्चों को लेकर आई आई टी की परीक्षा की तैयारी करवाते हैं और इस कार्यक्रम में 10 से अधिक इसरो वैज्ञानिक, दिलीप भट्ट वैज्ञानिक इसरो ने अपने उद्बोधन में कहा अभी भारत में चंद्रयान 3 लांच हुआ उसमें इतनी पर्याप्त मात्रा में ईंधन बचा हुआ है कि चंद्रयान-3 को वापस फिर धरती पर लाने जैसे विषय पर शोध कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि पूर्व राष्ट्रपति महामहिम एपीजे अब्दुल कलाम के साथ कई सालों तक कार्य करने का अनुभव है इसी कड़ी में डॉक्टर गौरव टेकरीवाल ने वैदिक गणित को कैसे बड़ी सहजता से हल किया जाए इस संबंध में अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी शेष अन्य विद्वानों ने अपने-अपने अनुभव से संबंधित रोचक जानकारियां दी 25 से विषय विशेषज्ञ व देश के 25 अलग-अलग राज्यों से 600से अधिक छात्र छात्राएँ सम्मिलित हुए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

         जिसमें बस्तर संभाग छात्र निखिल सलाम एवं कोमेश साहू केंद्रीय विद्यालय कांकेर , रिसोर्स पर्सन के रूप मे लखन साहू भुवनेश्वर मरकाम ,अशोक जंघेल, संदीप सेन, कुमारी चांदनी वर्मा तनु वर्मा तनीषा वर्मा खैरागढ़ छात्र- छात्राएं , सहभागी रहे। अभिषेक शुक्ला की ने बताया की इस प्रकार की यात्रा से बच्चों विज्ञान एवं गणित के प्रति जिज्ञासा विज्ञान से दोस्ती खेल-खेल में विज्ञान जादू टोना के राज के साथ बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने हेतु प्रतिवर्ष चयनित बच्चों को इस यात्रा में शामिल कर उन्हें आगे प्लेटफॉर्म प्रदान करना करते है, प्रकृति शिक्षक विज्ञान यात्रा की इस समूह को पहुंचे हुए मुख्य अतिथियों ने उनकी सराहना की और दिल्ली पब्लिक स्कूल भाटापारा के प्राचार्य योगेश पोपट ने भी शुभकामनाएं दी इस प्रकार की आयोजन से आने वाला समय में बच्चों के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा।

Government school students reached the 17th National Mathematics Conference

           इस आयोजन मे प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा टीम भी शासकीय विद्यालय के बच्चों के साथ सम्मिलित हुए। बच्चे इस कार्यक्रम मे न केवल प्रदर्शनी को देखे व वैज्ञानिकों से मिले व सुने वरन बच्चों ने भी अपने प्रयोग इस प्रदर्शनी में दिखाया।

         बच्चों का कहना है कि प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के साथ इतने बड़े मंच पर पहुंचकर उनमें नए उत्साह का संचार हुआ है। ऐसे अवसर मिलते रहने पर गांव के बच्चे भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने परिवार गांव व देश का नाम रोशन कर सकेंगे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad