तेज रफ्तार बाइक गिरी नदी में.. तेज बहाव में बहे दो युवक..रेस्यू जारी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अंबिकाुपर। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गये। एक युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, वहीं दूसरे लापता युवक की तलाश रेस्क्यू आपरेशन चलाकर किया जा रहा है। पुलिस ने लापता युवक की तलाश के लिए डेम का गेट बंद कराया है, ताकि नदी का जल स्तर कम हो सके। Ambikapur News
जानकारी के मुताबिक ये घटना दरिमा थाना क्षेत्र का है। घुनघुट्टा नदी में बाइक सवार दो युवक बह गये थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके कारण बेकाबू बाइक को युवक नियंत्रित नही कर सके और बाइक सहित दो युवक नदी में जा गिरे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस नदी में बहे लापता युवकों की पतासाजी कर रही थी।
लापता युवकों के परिजनों ने बताया कि हिमांशु अपने साथी कार्तिकेय के साथ कलगसा जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद उनके नदी में बहने की जानकारी पुलिस से मिली। आज पुलिस को घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर घुनघुट्टा नदी में एक युवक की लाश बरामद की गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर दरिमा पुलिस और गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया। Ambikapur News
इसे भी पढ़ें : प्रस्तावित खदानों को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जनसुनवाई को बताया दिखावा, कलेक्टर कार्यालय के घेराव की चेतावनी
नदी से एक बाइक और एक जोड़ी जूते व एक जोड़ी चप्पल भी पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान पलगड़ी निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। हिमांशु का शव मिलने के बाद पुलिस ने दूसरे लापता युवक की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू अभियान से पहले घुनघुट्टा डेम का गेट भी बंद कराया गया, ताकि नदी का जल स्तर कम हो सके। घुनघुट्टा नदी का जल स्तर कम होने के बाद पुलिस की टीम गोताखारों की मदद से नदी में बहे कार्तिकेय की तलाश में जुटी हुई है। Ambikapur News
High speed bike fell into the river.. two youths were swept away in the strong current..rescue operation is going on
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें
