दिन भर खेली होली, शाम को विवाद फिर पत्नी की हत्या…
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिले के साल्हेवारा इलाके में होली की रात नशे में धुत्त पति-पत्नी के बीच विवाद उस वक्त हत्या की वारदात में तब्दील हो गया, जब पति ने डंडे से पत्नी के सीने में कई वार जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया । पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

साल्हेवारा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव ने घटना की पुष्टि करते कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को दिनभर होली खेलने के बाद शाम को लालपुर के रहने वाले मांगीलाल बैगा (33 वर्ष) और पत्नि कुमरिया बाई (25 वर्ष) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों नशे की हालत में थे। आपसी विवाद के बीच पति ने डंडे से पत्नी के सीने में कई बार वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि दिनभर आरोपी और मृतिका ने गांव वालों के साथ जमकर होली मनाई और शाम होने के बाद दोनों के बीच घरेलू विवाद शुरू हुआ। तैश में आकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। दंपति के तीन बच्चे भी हैं । पुलिस आरोपी की खोजबीन के लिए आसपास के इलाकों में पतासाजी कर रही है।
Holi was played all day, in the evening there was a dispute and then the wife was murdered…
