Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

IKSVV: नाट्य विभाग में एक दिवसीय वर्कशॉप सम्पन्न ,नीरज ने निर्दशन सुरभि और ,यशवन्त ने बताये एक्टिंग के गुर

खबर शेयर करें..

IKSVV: नाट्य विभाग में एक दिवसीय वर्कशॉप सम्पन्न ,नीरज ने निर्दशन सुरभि और ,यशवन्त ने बताये एक्टिंग के गुर

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ । नाट्य विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप में कुलपति प्रोफेसर डॉ. लवली और डॉ. राजन यादव के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ी सिनेमा की दुनिया पर गहन चर्चा हुई। हाल ही में रिलीज होने वाली फ़िल्म ” सरकारी दमाद” में यशवंत व सुरभि का अभिनय देखने मिलेगा। 

इस वर्कशॉप में छत्तीसगढ़ के चर्चित फिल्म डायरेक्टर नीरज ग्वाल, अभिनेत्री सुरभि श्रीवास्तव और अभिनेता यशवंत आनंद गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

solar pinal
solar pinal

फिल्म डायरेक्टर नीरज ग्वाल ने फिल्म निर्माण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और अंत में फिल्म प्रमोशन व मार्केटिंग पर अपने अनुभव साझा किए। नाट्य विभाग में एक दिवसीय वर्कशॉप सम्पन्न ,नीरज ने निर्दशन सुरभि और ,यशवन्त ने बताये एक्टिंग के गुर

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अभिनेत्री सुरभि श्रीवास्तव ने कैमरा एक्टिंग की तकनीकों पर प्रकाश डाला, जबकि यशवंत आनंद गुप्ता ने हॉलीवुड व बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के सूत्र बताए तथा अपनी फिल्मों के किरदारों पर रोचक बातें कीं।

वर्कशॉप के दौरान छात्रों ने डायरेक्टर नीरज ग्वाल, सुरभि श्रीवास्तव और यशवंत आनंद गुप्ता से कई सवाल किए, जिनका विस्तृत जवाब मिला। इस दौरान अतिथि अध्यापक शिशु कुमार सिंह और प्रमोद पांडे भी मौजूद रहे। 




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!