Breaking
Sat. Jan 31st, 2026

आश्वासन के बाद खत्म हुआ बेमियादी हड़ताल..काम पर लौटेंगे नपं कर्मचारी

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। तीन दिवस से वेतन भुगतान को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे नगर पंचायत के कर्मचारियों ने आज अधिकारी के दिए गए आश्वासन के बाद काम पर लौटने का निर्णय लेते हुए हड़ताल खत्म कर दिया है।

    इसे भी पढ़े: तीन माह से वेतन नही मिलने पर हड़ताल पर बैठे नगर पंचायत कर्मचारी

ज्ञात हो कि वेतन नही मिलने परेशान नगर पंचायत कर्मचारी वेतन भुगतान की मांग लेकर बेमियादी हड़ताल पर तीन दिनों से बैठे हुए थे जिसपर अधिकारी के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दिया गया है।

solar pinal
solar pinal

स्वायतत्तशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भरत लाल अग्रवाल ने बताया कि नियमित कर्मचारी माह अक्टूबर एवं नवंबर के लंबित वेतन भुगतान हेतु हड़ताल में रहे है। माह अक्टूबर के शेष 16 कर्मचारियों का लंबित वेतन का भुगतान 07 दिवस के अंदर किये जाने के आश्वासन पर एवं हड़ताल समाप्ति पश्चात वसूली में तेजी लाने के पश्चात प्राप्त आय राशि से माह नवंबर का वेतन भुगतान किये जाने के आश्वासन पर तथा प्रति माह के दिनांक 01 से 15 तारीख तक के आमदनी की राशि वेतन भुगतान करने के शर्त पर हड़ताल समाप्त किया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट:आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!