Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

उत्तर की ठंडी हवाओं का असर बरकरार, दक्षिण में बादल से प्रदेश के तापमान में मामूली वृद्धि

cold
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर// उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं ने उत्तरी छत्तीसगढ़ को चपेट में ले लिया है, जिसकी वजह से जशपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि दक्षिण क्षेत्र में बादल छाने की वजह से रात और दिन के तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है। सोमवार को रायपुर का पारा 29 डिग्री से 30.2 डिग्री, पेंड्रा का 27.5 से 26.1, जगदलपुर का 30 से 31 और दुर्ग का 29.2 से 31 डिग्री तक पहुंच गया है। दूसरी ओर रात के तापमान में कहीं-कहीं मामूली बढोतरी हुई है।

विज्ञापन..

रायपुर का पारा 13.6 डिग्री से 13.5 डिग्री, पेंड्रा का 9.2 से 10.4, जगदलपुर का 11.4 से 11.5 और दुर्ग का 10.8 से 11 डिग्री और अंबिकापुर 7.9 से 8 डिग्री पर रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान जशपुर के डूमरबहार में 6.8 डिग्री दर्ज किया गया है। मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। अब ठंड बढ़ने की स्थिति हुई है। आउटर क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ी है। बिलासपुर, पेंड्रारोड और दुर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे है। सोमवार को कबीरधाम में पारा 6.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। रायपुर का न्यूनतम तापमान भी 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह है पूर्वानुमान

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

बुधवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। आउटर क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी ठंड बढेगी। बिलासपुर, पेंड्रारोड और दुर्ग में तो न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे गिर सकता है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से ठंडी व शुष्क हवाएं आ रही है। इसके प्रभाव से मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा। न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!