Breaking
Sat. Jan 4th, 2025

बैंगलुरू में आयोजित 38वें युवा उत्सव में इन्दिरा कला के छात्र रहे ओवरऑल चैम्पियन, कुलपति ने छात्रों को दी बधाई

बैंगलुरू में आयोजित 38वें युवा उत्सव में इन्दिरा कला के छात्र रहे ओवरऑल चैम्पियन, कुलपति ने छात्रों को दी बधाई
खबर शेयर करें..

बैंगलुरू में आयोजित 38वें युवा उत्सव में इन्दिरा कला के छात्र रहे ओवरऑल चैम्पियन, कुलपति ने छात्रों को दी बधाई

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// बैंगलुरू के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (डिम्ड विश्वविद्यालय) में  38वें साउथ ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। उक्त यूथ फेस्टिवल में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया।

विज्ञापन..

बैंगलुरू यूथ फेस्टिवल में अपना परचम लहराने के बाद छात्र कलाकार इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति श्री सत्यनारायण राठौर से मिले। इस दौरान कुलपति ने सभी छात्रों को जीत की बधाई देते हुये इसी तरह देश-विदेश में विश्वविद्यालय की ख्याति बढ़ाने और नाम रौशन करने के लिये शुभकामनाएं दी। IKSVV

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल सहित अधिष्ठातागण व सहायक कुलसचिव सहित समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

48 विद्यार्थियों ने अलग-अलग 24 विधाओं में दी प्रस्तुति

युवा उत्सव 2024-25 में विश्वविद्यालय के कुल 48 प्रतिभागी विद्यार्थी शामिल हुये जिन्होंने 24 विधाओं में अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। टीम मैनेजर के रूप में कपिल वर्मा, सहायक प्राध्यापक व डाॅ. विधा सिंह, अतिथि व्याख्याता ने दल का नेतृत्व किया।

युवा उत्सव में छात्रों ने गायन (शास्त्रीय), वादन (तबला), वादन (वाइलिन), गायन (पाश्चात्य), वादन (पाश्चात्य), समूह गान (हिन्दुस्तानी, लोक नृत्य फोक आर्केस्ट्रा, वन एक्ट प्ले, माईक, मिमिक्री, स्किट शास्त्रीय नृत्य (कथक), सुगम संगीत, वाद-विवाद, पोस्ट पेंटिंग, कोलाज, कार्टूनिंग, क्ले माॅडलिंग, इंस्टालेशन, पोस्टर मेकिंग, स्पाॅट फोटोग्राफी, मेहंदी व रंगोली इत्यादि विधाओं में भाग लिया।

इन कलाओं के प्रदर्शन में सुगम संगीत, समूह गान, पाश्चात्य वादन, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, स्पाॅट पेंटिंग, क्ले माॅडलिंग, कार्टूनिंग, रंगोली, स्पाॅट फोटोग्राफी में विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कोलाॅज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा शास्त्रीय वादन (वाइलिन), लोकनृत्य व इंस्टालेशन में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

आयोजन के बाद ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद छात्र खुशी से झूम उठे और सभी के चेहरे में उत्साह देखने को मिला। विश्वविद्यालय पहुंचकर छात्रों ने अधिकारियों व शिक्षकों के बीच अपनी खुशी जाहिर करते हुये उनका आशीर्वाद लिया। IKSVV

इन छात्र कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

बैंगलुरू में आयोजित यूथ फेस्टिवल में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र प्रथा रामटेके ने सुगम संगीत, रागेश्री चौधरी ने तबला, मानस मयंक ने वाइलिन, मानस कमल चैधरी ने वेस्टर्न इंस्ट्रमेशन सोलो, डेविड किस्पोट्टा व ऋषभ प्रकाश ने शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति दी।

प्रथा रामटेके व नकन खंडेलवाल ने स्पाॅट पेंटिंग, गुलशन साहू ने कोलाॅज, पोस्टर मेकिंग, प्रियांशु निरंजन ने कार्टूनिंग, राहुल रूने ने क्ले माॅडलिंग, गुलशन साहू ने रंगोली, रितेश डड़सेना ने स्पाॅट फोटोग्राफी, कनक खंडेलवाल, राहुल रूंजे, गिरीश दास, प्रियांशु निरंजन ने इंस्टालेशन, कृति मिश्रा ने मेहंदी, वन एक्ट क्ले-स्किट माइम, सोमनाथ ने मिमिक्री किया। IKSVV

हिमांशु कुमार व अमिशा घोष ने वाद-विवाद, मानस मयंक, अमिशा घोष व रागेश्री दास चैधरी ने क्विज, अयान रजा ने इलोकेशन, हिमांश्री शर्मा ने कथक नृत्य में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। बैंगलुरू में आयोजित 38वें युवा उत्सव में इन्दिरा कला के छात्र रहे ओवरऑल चैम्पियन, कुलपति ने छात्रों को दी बधाई

विभिन्न प्रस्तुतियों के दौरान संगतकार के रूप में किशन प्रकाश, प्रिया कुमारी, मोनिका निराला, मानस कमल चैधरी, दीपक दास महंत, सुगम शिवाले, सोमनाथ, डाॅली अहिरवार, हिमांशु कुमार, प्रियांशु तिवारी, रोहन जंघेल, विकास गायकवाड़, अनुराग प्रकाश पंडा, हर्ष गिरी भट्ट, अयाज रजा, भैरवी साहू, अमन मालेकर, खिलेश, रामचंद्र सर्पे, गौतम दास, करन कुमार रहे।

Indira Kala students were the overall champions in the 38th Youth Festival held in Bangalore, Vice Chancellor congratulated the students




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत.. अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका जाने क्या है PAN 2.0