Breaking
Tue. Oct 28th, 2025

भोले भाले ग्रामीण आदिवासियों को छ्ल-कपट कर लोभ,लालच व अन्धविश्वास फैलाकर कराया जा रहा धर्मांतरण

dharm 2022-12-17_kb24
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। जिला नारायणपुर मे सर्वआदिवासी समाज के समाजसेवियों के साथ मार-पिट करने वाले दोषियों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए जिला विकास संघर्ष मोर्चा शोभा शंकर त्रिपाठी, मोहन पटेल, गौरीशंकर गुरले, माथुर एवं सत्य सनातन सर्व हिन्दू समाज के दिनेश ताम्रकार व प्रमुख कार्यकर्ताओ के द्वारा बयान जारी कर कहा कि आदिवासी सुदूर ग्रामिण अंचलो मे भारतीय आदिवासी, संस्कृति, समाज विरोधीयों द्वारा भारतीय संस्कृति के प्रती निन्दा, झूठ व घृणा फैलाया जा रहा है।dharm 2022-12-17_kb24

कहा कि छ्ल-कपट कर भोले भाले ग्रामिण आदिवासियों को लोभ, लालच व अन्धविश्वास फैलाकर धर्मांतर किया जा रहा है जिसमे राष्ट्र विरोधी, भारतीय संस्कृति समाज विरोधियों संगठनो एंव व्यक्तियो द्वारा धर्मांतरण किया जाकर गांव गांव मे विवाद घर घर झगड़ा कराया जा रहा है, जिससे परेशान व आक्रोशीत होकर विरोध करने वाले सर्व आदिवासी समाज प्रमुखों के साथ मार-पिट कर धमकाया जा रहा है।

जिला विकास संघर्ष मोर्चा एवं सत्य सनातन सर्व हिन्दू समाज के पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता कड़ी शब्दों मे निन्दा करते है और दोषी राष्ट्र विरोधी संस्कृति समाज विरोधी संगठनो एवं व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही कर सजा दिलाने व अवैध जबरन धर्मांतरण कार्य को बन्द करने का मांग करने छ ग शासन प्रशासन को पत्र प्रेषित किया जाने की बात कही है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट: आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad