Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

जैन महिला मंडली ने राहगीरों को पिलाया ठंडा लस्सी ,बताया 4 अप्रैल को मनाया जाएगा महावीर कल्याणक महोत्सव

जैन महिला मंडली ने राहगीरों को पिलाया ठंडा लस्सी ,बताया 4 अप्रैल को मनाया जाएगा महावीर कल्याणक महोत्सव
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर में जैन समाज महिला मंडली के द्वारा आम राहगीरों को आगामी दिनों में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर आज धमधा दुर्ग रोड स्थित स्वाध्याय भवन के सामने आम राहगीरों को गर्मी को देखते हुए ठंडा लस्सी पिलाया गया ।

बताया गया कि प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जैन समाज द्वारा आगामी 4 अप्रैल मंगलवार को सादगीपूर्ण तरीके से भगवान महावीर महोत्सव मनाएंगे।जिसके उपलक्ष्य में आज रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम राहगीरों को गर्मी से राहत देने जैन महिला मंडली के द्वारा जैन श्री संघ के बैनर तले ठंडा लस्सी पिलाया गया है।

जैन महिला मंडली ने राहगीरों को पिलाया ठंडा लस्सी ,बताया 4 अप्रैल को मनाया जाएगा महावीर कल्याणक महोत्सव

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

भगवान महावीर ने मानवता को लेकर विभिन्न सन्देश दिए है जिसमे उन्होंने बताया है कि हर जीवित प्राणी के प्रति दयाभाव ही अहिंसा है। घृणा से मनुष्य का विनाश होता है। जिओ और जीने दो उनका हर सन्देश मानव को मानवता से इशत्व की ओर ले जाते है उनके इस खास दिन के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया है, और दूसरे दिन सोमवार को पंडरिया रोड स्थित जैन धर्मशाला में दो घंटे तक सामूहिक समायिक अराध्य रखा जाएगा और तीसरे दिन महावीर महोत्सव का कार्यक्रम होगा।

इस दौरान समाज की पुष्पा सुराना, लक्ष्मी चौरड़िया, तरुणा चौरड़िया, सिल्की गोलछा, सरला चौरड़िया, दीक्षा गोलछा, किशोरी देवी चोपड़ा, अदिति चौरड़िया, पूजा चौरड़िया सीनिशि गोलछा, नेहा सुराना, मंत्रा, मायरा, प्रियल, समीक्षा,, शौर्य चौरड़िया एवम अन्य लोग उपस्थित थे। समाज के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने महिला मंडली के द्वारा किए गए प्रयास को सराहनीय बताया।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!