छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // 4 अप्रैल महावीर जयंती पर मास- मदिरा के विक्रय बंद कराने जैन सामाजिक युवाओं ने गंडई एसडीएम एवं सीएमओ को ज्ञापन दिया है।
सकल जैन समाज इकाई गंडई के द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 4 अप्रैल मंगलवार को मनाया जाएगा, इस संबंध में नगर में सकल जैन समाज के द्वारा इस महापर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंगलवार 4 अप्रैल को नगर में संचालित होने वाले मांस मदिरा की दुकान को बंद कराने हेतु सामूहिक आवेदन गंडई जैन समाज के युवाओं ने एसडीएम रेणुका रात्रे एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुलदीप झा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए हैं।
ज्ञापन के दौरान अनिल चोपड़ा, गुलशन गोलछा, सौरभ गोलछा, मयंक सुराना, मनीष पारख सहित समाज के युवा और नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन,, पार्षद भीगेस यादव, सूरज नामदेव उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: जैन महिला मंडली ने राहगीरों को पिलाया ठंडा लस्सी ,बताया 4 अप्रैल को मनाया जाएगा महावीर कल्याणक महोत्सव |