Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

4 अप्रैल महावीर जयंती पर मांस- मदिरा के विक्रय बंद कराने सामाजिक युवाओं ने गंडई एसडीएम एवं सीएमओ को दिए ज्ञापन

महावीर जयंती पर मास- मदिरा के विक्रय बंद कराने जैन सामाजिक युवाओं ने गंडई एसडीएम एवं सीएमओ को ज्ञापन दिया है।
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // 4 अप्रैल महावीर जयंती पर मास- मदिरा के विक्रय बंद कराने जैन सामाजिक युवाओं ने गंडई एसडीएम एवं सीएमओ को ज्ञापन दिया है।

विज्ञापन..

सकल जैन समाज इकाई गंडई के द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 4 अप्रैल मंगलवार को मनाया जाएगा, इस संबंध में नगर में सकल जैन समाज के द्वारा इस महापर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंगलवार 4 अप्रैल को नगर में संचालित होने वाले मांस मदिरा की दुकान को बंद कराने हेतु सामूहिक आवेदन गंडई जैन समाज के युवाओं ने एसडीएम रेणुका रात्रे एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुलदीप झा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए हैं।महावीर जयंती पर मास- मदिरा के विक्रय बंद कराने जैन सामाजिक युवाओं ने गंडई एसडीएम एवं सीएमओ को ज्ञापन दिया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ज्ञापन के दौरान अनिल चोपड़ा, गुलशन गोलछा, सौरभ गोलछा, मयंक सुराना, मनीष पारख सहित समाज के युवा और नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन,, पार्षद भीगेस यादव, सूरज नामदेव उपस्थित रहे।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
       यह भी पढ़ें: जैन महिला मंडली ने राहगीरों को पिलाया ठंडा लस्सी ,बताया 4 अप्रैल को मनाया जाएगा महावीर कल्याणक महोत्सव

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!