Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल को जनता कांग्रेस का समर्थन..

राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल को जनता कांग्रेस का समर्थन..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल को जनता कांग्रेस समर्थन देते हुए सरकार से उनके मांगों को तत्काल पूर्ण करने की अपील किया है।

पूर्व प्रत्याशी विधानसभा खैरागढ़ नरेंद्र सोनी ने कहा कि अफसोस है आज पर्यंत तक पटवारी की समस्याओं और मांगों का उचित निराकरण नहीं किया जा सका है जबकि राजस्व मंत्री के द्वारा पूर्व में राजस्व पटवारी संघ को के मांगों को पूर्ति करने का आश्वासन दिया गया था।

study point kgh

जिसमें प्रमुख रुप से वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी किया जाए वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति अभिलेखों के दुरुस्ती नामांकन बटवारा में आवश्यक प्रतिवेदन नक्शा बटाँकन आदि ऑनलाइन किया जा रहा है। जिसके लिए कंप्यूटर इंटरनेट प्रिंटर संसाधन एवं भत्ते स्टेशनरी भत्ता अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता और पटवारी भर्ती हेतु  न्यूनतम योग्यता स्नातक और जहां पर इंटरनेट की व्यवस्था हो सड़के अच्छी हो तो वहां मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करने के लिए और सबसे महत्वपूर्ण बिना विभागीय जांच के एफ आई आर दर्ज ना हो प्रमुख रूप से है।राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल को जनता कांग्रेस का समर्थन..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

धरना स्थल पर पहुंच दिया समर्थन 

जनता कांग्रेस जे राजस्व पटवारी संघ के मांग का समर्थन करता है और राज्य सरकार से अनुरोध करती है कि राजस्व पटवारी संघ की मांग को जल्द से जल्द पूरा करें और प्रमुख रूप से वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन और विभागीय जांच के सीधे तौर पर एफ आई आर ना करने का अनुरोध करती है।

श्री सोनी ने राज्य सरकार से अपील की है कि राजस्व पटवारी संघ की मांग को तत्काल पूरा करें ताकि पटवारी काम पर लौट सके और लोगों को होने वाली परेशानियों से लोगों को मुक्ति मिले  राजस्व पटवारी संघ के द्वारा 15 मई से अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

राजस्व मंत्री के द्वारा राजस्व पटवारी संघ को उनकी मांग पूर्ति का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज पर्यंत तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है जिसके वादाखिलाफी में राजस्व पटवारी संघ हड़ताल पर है गर्मी के दिनों में आमजन किसान बेरोजगार युवा छात्र- छात्राएं सभी को आवश्यक रूप से पटवारी से काम रहता है लेकिन अनिश्चित हड़ताल होने से राजस्व संबंधी काम प्रभावित हो रहा है क्योंकि मुख्यालय में पटवारी नहीं है।

जनता कांग्रेस जे राजस्व पटवारी संघ की मांगों का समर्थन करता है और और राज्य सरकार से अनुरोध करती है कि जल्द से जल्द राजस्व पटवारी संघ की मांग पूरी करें ताकि हड़ताल से प्रभावित लोगों का काम आसानी से हो सके।


kishor soni 2
रिपोर्ट : किशोर सोनी , खैरागढ़
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?