छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अंबागढ़ चौकी//मई के महीने में धूप की तपिश को देखते हुए राहगीरों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया और अंबागढ़ चौकी बस स्टैंड से पुराना अस्पताल के समीप लगे वाटर एटीएम अब कबाड़ की स्थिति मे आ चुका हैं,, जिसका ना तो मेंटेनेंस कार्य होता है और ना ही किसी प्रकार की कोई देख रेख, जिसके चलते लाखों का वाटर एटीएम अब कबाड़ हो चुका है, सड़क पर चलने वाले राहगीरों को शुद्ध एवं ठंडे पानी को पीने के लिए तरसना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी से सड़क पर चल रहे राहगीरों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है क्योंकि वाटर एटीएम अब खुद पानी के लिए तरस रहा है नगर पंचायत द्वारा भीषण गर्मी.को देखते हुए चौक चौराहों में घड़ों का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है जिससे राहगीरों पर पानी तरसना पड़ रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष सहित जन प्रतिनिधियो एवं नगर प्रशासन भी नहीं दे पा रहे ध्यान
बस स्टैंड के समीप लगे लाखों की लागत से शहर की वाटर एटीएम बंद पड़ी है नागरिकों सहित संबंधित वार्ड के जनप्रतिनिधियों द्वारा इनके संधारण और मरम्मत के लिए कई बार नगर प्रशासन को इसकी जानकारी दी है, लोगों को हो रही परेशानियां और शुद्ध पानी नहीं मिलने के बाद भी वाटर एटीएम का संचालन शुरू करने प्रशासन कोई रुचि नहीं दिखा रही है इसके चलते वाटर एटीएम का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रही है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216
