Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

आसमानी बिजली का कहर.. झूलसे मजदूर..

Lightning wreaks havoc… workers burnt…
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मोहला-मानपुर // बारिश के शरू होते ही अब आसमानी बिजली कहर सुनाई देने लगा है। मानपुर मोहला जिला से खबर आई है जिसमे बिजली गिरने से दर्जनों मजदूर चपेट में आए है जिसमे 5 कि हालत नाजुक बताई जा रही है। इन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। बाकी मजदूरों का मोहला के प्राथमिक अस्पताल में इलाज जारी है।

फारेस्ट नर्सरी में काम कर रहे मजदूरों के पास पेड़ में गिरी बिजली

मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले के वन विकास निगम के कोरलदंड नर्सरी में आकाशीय बिजली गिरने से 15 महिला-पुरुष मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से तीन की हालात नाजुक बताई जा रही है। इन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। बाकी मजदूरों का मोहला के प्राथमिक अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर को कोरलदंड नर्सरी में काम कर रहे मजदूर खमार पेड़ के नीचे भोजन करने बैठे थे। भोजन के बाद मजदूर आराम कर रहे थे, तभी मौसम बिगड़ा तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। इसी बीच पेड़ में आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में मजदूर आ गए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

घायल मजदूरों को बाइक में प्राथमिक अस्पताल लेकर आ रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गए। इसके बाद सभी घायलों को संजीवनी 108 की सहायता से शासकीय चिकित्सालय मोहला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन मजदूर राजेश्वरी बाई, चंचल और रजई बाई को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया। बाकी 12 मजदूर मंगलेश, दमन तारम, आशीष, दामिनी, प्रीति, अजय, भाविका, करिश्मा, रीना चंद्रिका, वंदना, गीता इनका उपचार मोहला शासकीय चिकित्सालय में जारी है।

तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े

मंगलवार को शहर सहित जिलेभर में अचानक आंधी-तूफान आई। इस बीच तेज बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। हालांकि कुछ क्षेत्रों में सिर्फ आंधी-तूफान आई और बारिश नहीं हुई। दोपहर तक तेज धूप और गर्मी से लोग हलाकान रहे, लेकिन बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया। हालांकि अब भी लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग की माने तो 15 जून के बाद ही मानसून सक्रिय होगा। मंगलवार को भी जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा।

Lightning wreaks havoc… workers burnt…

नर्सरी में फारेस्ट अफसर थे नदारत

हादसे के समय सरकारी नर्सरी कोरलदंड में मजदूर काम कर रहे थे लेकिन फारेस्ट के अफसरों के नदारद होने की भी खबर है।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!