मां बम्लेश्वरी मंदिर में बड़ा हादसा : टूटी रोपवे ट्रॉली, रामसेवक पैकरा सहित 4 भाजपा नेता घायल
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के पहाड़ी पर स्थित रोपवे की ट्रॉली शुक्रवार की दोपहर अचानक रोप से टूटकर गिर गई।
इस दुर्घटना के दौरान ट्रॉली पर पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, भाजपा नेता मनोज अग्रवाल और दया सिंह सवार थे जिन्हे चोटें आई हैं। इस हादसे में भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं पूर्व मंत्री पैकरा को हल्की चोट आया है जिन्हें इलाज के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल रोपवे संचालन को तत्काल रोक दिया गया है।
घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू अभियान के साथ ही पड़ताल शुरू कर दिया। ![]()
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब डोंगरगढ़ रोपवे में इस तरह का हादसा हुआ हो बावजूद व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
Major accident in Maa Bamleshwari temple: Ropeway trolley broke, 4 BJP leaders including Ramsevak Paikra injured


