छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // दो साल की बोनस राशि किसानों के खाते में पहुंचते ही दो दिनों से जिला सहकारी बैंक में अन्नदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से किसान अपने खातों से राशि निकलने पहुंच रहे हैं। बता दें कि खैरागढ़ जिले के किसानों के खाते में राशि अंतरित हुई है। यह राशि वर्ष 2014-15 व 2015-16 में किसानों द्वारा बेचे गए धान की बोनस राशि है, जिसे उस समय जारी नहीं किया गया था, लेकिन भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले यह राशि देने का वायदा किया था। प्रदेश में सरकार बनते ही इस वायदे को पूरा कर दिया गया है। इससे किसानों में उत्साह है। किसानों द्वारा निकाली गई राशि बाजार में पहुंचेगी।

एटीएम से रोजाना निकल रहे 25 लाख पर सर्वर की परेशानी
बोनस की राशि निकालने के लिए जहां जिला सहकारी बैंक में किसानों की लंबी लाइन लगी रही, वहीं इधर जो किसान एटीएम चलाते हैं वे एटीएम में लाइन लगा रहे है। एटीएम से लगभग 25 लाख रुपए रोजाना निकल रहे हैं। लगातार राशि निकासी के चलते बैंक का सर्वर भी डाउन हो गया था। इसके चलते भी किसानों को परेशानी हुई।
कई किसान प्रिंट कराने पहुंचे रहे बैंक
कई किसान ऐसे हैं, जिन्हें बोनस जारी होने की सिर्फ जानकारी मिली जानकार थी, उन्हें मोबाइल पर मैसेज नहीं आया था। कुछ किसान ऐसे हैं, जिन्हें एक ही साल का बोनस जारी होने की जानकारी मिली थी।
यही कारण है कि बहुतायत में किसान अपने पासबुक में इंट्री भी करवाने के लिए पहुंचते। इसमें बहुत सारे किसान महिला एवं बुजुर्ग शामिल रहे।
मौके पर जवान नजर रख रहे
बैंक में उमड़ी किसानों की भीड़ के चलते बैंक परिसर से लेकर सर्विस रोड में गाड़ियों की जाम रोजाना लग रही थी। इसकी जानकारी लगते ही टीआई राजेश देवदास ने आरक्षकों को भेजकर व्यवस्था दुरुस्त कराई। बैंक पहुंचे आरक्षकों ने किसानों को राशि निकालते समय सावधानी बरतने और राशि को संभालकर रखने सहित अन्य ऐहतियात बरतने की समझाइश दी।
