शास.किसान राइस मिल को फिर से चालू करने के लिए सहकार भारती द्वारा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // सांसद संतोष पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष की उपस्थिति में जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन को शासकीय किसान राइस मिल को फिर से चालू करने के लिए सहकार भारती द्वारा ज्ञापन सौपा गया। जिले का एकमात्र शासकीय किसान राइस मिल का संचालन अति शीघ्र प्रारंभ करने की मांग किया।
यह भी पढ़ें : भर्ती में गड़बड़ी : आंगनबाड़ी में नियुक्तियां होंगी रद्द, चयन समिति को भेजा नोटिस
बताया गया कि जिला केसीजी के अंतर्गत खैरागढ़ में एकमात्र शासकीय किसान राइस मिल जिला निर्माण के पूर्व से संचालित था जो आज वर्तमान बंद पड़ा है जबकि भारत सरकार के द्वारा एक अलग से सहकारिता मंत्रालय बना है जो निरंतर सहकार से समृद्धि लाने के लिए प्रयासरत है उक्त बातें सहकार भारती के पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं के द्वारा कही गई।
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ला सकती है नई टोल पॉलिसी, 3000 रुपये का पास और सालभर टोल की टेंशन खत्म
जिले में आज अनेक महिला स्वसहायता समूह और सहकारी समिति कार्यरत इसी विषय को लेकर सहकार भारती के पदाधिकारी कार्यकर्ता जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन और जिला कलेक्टर से मिलकर किसान राइस मिल के संचालन प्रारंभ कराने के लिए निवेदन कर सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय मे सांसद संतोष पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका ताम्रकार और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह और जिला पंचायत के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया।
यह भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नकदी रहित उपचार स्कीम, 2025 प्रारंभ
ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से सहकार भारती के नरेंद्र सोनी, पिंकी सिंह, ठाकुर तान्या सिंह, करुणा सोनी, रमाबाई, प्रमिला यादव, नारायणी साहू, अभिषेक गुप्ता, पुष्पा बाई, सुभाष सिंह, सुरेंद्र सिंह सेगर, त्रिवेणी पटेल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


