लिमेश्वरी हेमू साहू और सरस्वती सन्नी यदु के समर्थन में पहुंचे सांसद पांडे
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // सांसद संतोष पांडे ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी लिमेश्वरी हेमू साहू और सरस्वती सन्नी यदु के समर्थन में पिपलाकछार, प्रकाशपुर, घोठिया में देर रात चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, बिशेसर दास साहू, राकेश गुप्ता, नरोत्तम सिन्हा, टिलेश्वर साहू, डॉ.प्रशांत झा, संतोष कर्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।

सभाओं को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पांडे ने कहा कि विकास का ताला हमेशा सही चाबी लगाने से खुलता है। आपने केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में विष्णुदेव साय रूपी विकास का जो ताला लगाया है। व जिला पंचायत में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी की जीत से ही खुलेगा।
विकास का ताला सही चाबी से खुलेगा – संसद पांडे
सांसद पांडे ने कहा केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पंचायती राज के सभी पायदानों में भी भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों की जीत से ही विकास को गति दी जा सकती है। सांसद पांडे ने लिमेश्वरी के साथ ही जनपद सदस्य के लिए सरस्वती सन्नी यदु को भी जिताने की अपील की।
विकास के लिए प्रतिबद्ध – लिमेश्वरी
सभा को संबोधित करते हुए लिमेश्वरी हेमू साहू ने भी मतदान की अपील करते हुए कहा कि वे वनाचल के साथ सभी गाँवो के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। और वह ग्रामविकास को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी। लिमेश्वरी ने कहा कि वे लंबे समय से क्षेत्र में काम कर रही हैं। जिसकी वजह से उनका सभी से सीधा जुड़ाव है।
MP Pandey Arrived in Support of Limeshwari Hemu Sahu and Saraswati Sunny Yadav
