Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

बिना अनुमति व नियम विरूद्ध नपा ने तोड़े मीराबाई चौक..CMO के खिलाफ कार्यवाई की मांग..कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

बिना अनुमति व नियम विरूद्ध नपा ने तोड़े मीराबाई चौक..CMO के खिलाफ कार्यवाई की मांग..कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// शहर के सिविल लाइन स्थित मीराबाई चौक को बिना अनुमति व नियम विरूद्ध नगर पालिका द्वारा तोड़कर वहाँ अटल परिसर निर्माण कराने के नाम पर मचे घमासान के बीच कांग्रेस ने कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को ज्ञापन सौंपकर मामले में अवैध तरीके से कार्यवाही करने वाले नपा सीएमओ नरेश वर्मा के खिलाफ तत्काल कार्यवाही कर मीराबाई चौक का निर्माण यथावत किए जाने की मांग की है।

 

नगरवासियों की ओर से सौंपे ज्ञापन मे बताया गया कि सिविल लाइन स्थित मीरा बाई चौक में सौंदर्यीकरण कर नगरपालिका द्वारा ही मीराबाई की प्रतिमा स्थापित की गई थी। अंबेडकर जयंती पर नगरपालिका अधिकारी द्वारा नपा के ही प्लेसमेंट कर्मियों द्वारा नपा के जेसीबी से ही चौक में तोड़फोड़ कर दी गई। उक्त स्थल पर अटल परिसर निर्माण संबंधी कोई भी प्रस्ताव सामान्य सभा और पीआईसी की बैठक में नहीं ली गई है। इसके लिए कोई सार्वजनिक सहमति भी नही ली गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

शासकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाया.. आंदोलन के बाद भी कार्यवाई नहीं 

बिना प्रस्ताव के चौक में तोड़फोड़ करने, नपा अधिकारी द्वारा शासकीय सपत्ति को नुकसान पहुँचाने के मामले की जानकारी के बाद कांग्रेस विधायक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुँचकर इसका विरोध दर्ज कराते इसकी सूचना एसडीएम सहित प्रशासन को दी थी।

मीरा बाई चौक को तोड़कर, वहाँ लगे हरे भरे वृक्षाें को काटकर नुकसान पहुँचाने वाले नपा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी विभिन्न आंदोलन कर की गई थी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। मग करते कहा गया है कि पालिका अधिकारी द्वारा शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाने, बिना प्रस्ताव व जानकारी के तोड़फोड़ करने से पूरा शहर अपमानित है। ऐसे पालिका अधिकारी पर तत्काल कार्यवाही आवश्यक है।

इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पार्षद दिलीप लहरे, शत्रूहन धृतलहरे, सुनील पांडे, पुरूषोत्तम वर्मा, महेश यादव, सूर्यकांत यादव, संतराम निषाद, सुमित जैन, अल्ताफ अली, भूपेन्द्र वर्मा, नरेश देवांगन, शेखरदास सहित अन्य बड़ी संया मे मौजूद रहे। मीराबाई चौक तोड़े जाने के खिलाफ राजपूत क्षत्रिय उप समिति ने भी अपना समर्थन दिया है तो दूसरी ओर यादव समाज ने भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चौक को तोड़ने के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है।

इधर मीरा चौक को तोड़कर अटल परिसर के निर्माण को पालिकाअधिकारी नरेश वर्मा ने नियमों के आधार पर बताया है। सामान्य सभा की आठ माह पहले हुई बैठक में इसके लिए स्थल चयन किए जाने का प्रस्ताव होने का हवाला देते कहा कि हाल ही में पीआइसी की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई और इसके लिए जगह चयन किए जाने की बात हुई थी।बिना अनुमति व नियम विरूद्ध नपा ने तोड़े मीराबाई चौक..CMO के खिलाफ कार्यवाई की मांग..कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

नपा के रिकार्ड में दस्तावेज उपलब्ध नहीं 

सीएमओ नरेश वर्मा ने मिडिया से कहा है कि मीरा बाई चौक के नाम पर पालिका के रिकार्ड में कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है जिससे चौक के नामकरण को लेकर कोई प्रस्ताव हुआ हो। सौंदर्यीकरण कराने पर कहा है कि पालिका द्वारा समय-समय पर विभिन्न चौक चौराहों, स्थलाें का साैंदर्यीकरण कराया जा सकता है। इसमें कोई बंधन नहीं है। ऐसे में अटल परिसर का निर्माण पूर्ण रूप से नियमों के अनुरूप ही कराया जा रहा।

ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि नगर पालिका में सभी काम पूरी नियमों को दरकिनार कर रहा है या फिर राजनीति चमकाई जा रही है और जनता ? 

Napa demolished Mirabai Chowk without permission and against the rules..demand for action against CMO..Congress submitted memorandum




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!