नया छत्तीसगढ़ी रोमांटिक म्यूजिक वीडियो ‘घूमे आबे रे चंदा’ रिलीज: सावन सोनी का दिल छूने वाला गीत.. देखें पूरी Video
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // कलाकारों की दुनिया ग्रुप के बैनर तले महतो फिल्म्स ने नया छत्तीसगढ़ी म्यूजिक वीडियो ‘घूमे आबे रे चंदा’ (Ghume Aabe Re Chanda) पेश किया है। यह रोमांटिक और भावुक गीत प्यार की कहानी को खूबसूरत संगीत के साथ बयां करता है, जो CG रोमांटिक सैड सॉन्ग्स और ट्रेंडिंग छत्तीसगढ़ी म्यूजिक के शौकीनों के लिए खास है।
सावन सोनी ने गीत की गायकी, संगीत, बोल और निर्देशन खुद किया है। मुख्य भूमिकाओं में सावन सोनी (मेल लीड) और दिशा चतुर्वेदी (फीमेल लीड) नजर आएंगे, साथ ही हिमांशु सोनी, संतोष शेखर सोनी और संतोष साहू भी हैं। डीओपी संजय महतो ने कैमरा संभाला, जबकि लोकेश दुबे ने कॉस्ट्यूम डिजाइन किया। रिकॉर्डिंग स्वरांजलि स्टूडियो रायपुर में हुई।

डिजिटल स्टूडियो के माध्यम से बिखेर रहे संगीत के सुर
बता दें की संगीत नगरी की “कलाकारों की दुनिया” टीम में प्रदीप अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, किशोर सोनी और सावन सोनी शामिल हैं जो फेसबुक पर लाइव गीतों की प्रस्तुति के लिए शानदार स्टूडियो निर्माण कर लोगों को संगीत से जोड़ने का काम बखूबी निभा रहे है। इसके साथ ही “खैरागढ़ के रत्न” के नाम से खैरागढ़ की माटी ले लाल को लोगो के सामने ला उनसे साक्षात्कार करने एपिसोड चला रहे है।
New Chhattisgarhi romantic music video ‘Ghoome Abe Re Chanda’ released


