Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू.. नामांकन पत्र जमा करने के लिए 18 पंचायत मुख्यालयों को बनाया गया केंद्र

Three-tier Panchayat elections त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव
खबर शेयर करें..

पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू.. नामांकन पत्र जमा करने के लिए 18 पंचायत मुयालयों को बनाया गया केंद्र

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया भी निर्वाचन शाखा ने सोमवार से शुरू कर दी है। खैरागढ़ जिले में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य सहित पहली बार होने वाले जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन जमा करने अलग अलग व्यवस्था बनाई गई है। खैरागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्रों में पंचायतों के पंच और सरपंचों के नामांकन के लिए ब्लाक में 18 कलस्टर बनाकर ऐसे पंचायतों में नामांकन जमा करने की सुविधा दी गई है।

study point kgh

गांव के चौपाल में अब चुनावी चर्चा जोर पकड़ने लगी

वहीं दूसरी ओर जनपद पंचायत सदस्यों के नामांकन के लिए तहसीलदार कार्यालय खैरागढ़ में रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार मोक्षदा देवांगन को बनाया गया है। जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के दौरान नामांकन के लिए जिला कार्यालय स्थित कक्ष आठ में नामांकन केन्द्र बनाया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जनपद सदस्यों के लिए तहसील में जमा होंगे नाम-निर्देशन पत्र

खैरागढ़ जनपद पंचायत के 25 सदस्यों के नामांकन पत्र स्थानीय तहसीलदार कार्यालय में जमा किए जा सकें गें। इसके लिए तहसीलदार मोक्षदा देवांगन को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदार मोहनलाल झारिया, जनपद सीईओ नारायण बंजारा और आरईएसएसडीओ मनीष साहू को सहायक रिटनिँग अधिकारी नियुक्त किया गया है। नामांकन पत्र सुबह साढे़ दस बजे से दोपहर तीन बजे तक जमा किए जा सकेगें। 3 फरवरी तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकें गें। 4 फरवरी को नामांकन पत्रो की जांच होगी ।

पंचायतों के लिए यहां जमा होंगे नामांकन

खैरागढ़ जनपद के 114 पंचायतों में सरपंच के 114 और पंचों के 1497 पदो के लिए होने वाले चुनाव के लिए बनाए गए 18 विभिन्न कलस्टरों में ग्राम पंचायत भवन ईटार में ग्राम पंचायत ईटार, बरबसपूर, बैगाटोला, चंगुर्दा, गातापार जंगल, लछना, नवांगांव बरगांव, ग्राम पंचायत भवन सिंगारघाट में सिंगारघाट, आमदनी, नवांगांव कंवर, सर्रागोंदी, भरतपूर, अकरजन, ग्राम पंचायत भवन कोडे़ नवांगांव में ग्राम पंचायत कोड़ेनवांगांव, विक्रमपूर, मुंहडबरी, बैहाटोला, कटंगीखुर्द, और देवरी, ग्राम पंचायत भवन पाडादाह में होगा। 

इसी तरह पाडादाह, सांकरा, बेन्द्रीडीह, खहारडीह, अचानकपूर नवांगांव, चिचका और टेकापार, ग्रापं भवन मुढ़ीपार में मुढ़ीपार, गुमानपूर, भंडारपूर, दैहान, परसाही, करेला, ग्रापं भवन ठेलकाडीह में ठेलकाडीह, विचारपूर, चारभांठा, पचपेड़ी, गातापार कला, और सिरसाही, ग्रांप भवन सिंगारपूर में सिंगारपूर, तुलसीपूर, महरूमकला, मरकामटोला, दामरी और रूसे, ग्रापं भवन बढ़ईटोला में बढ़ईटोला, बल्देवपूर, साल्हेभर्री, पेन्ड्रीकला, भरदाकला, दपका और प्रकाशपूर, ग्रापं भवन टोलागांव में टोलागांव, जुरलाकला, घोटिया, चिचोला, उरईडबरी, घोंघेडबरी, मदनपूर, ग्रापं भवन कुही में कुही, पिपलाकछार, झींकादाह, कलकसा, गर्रापार, खपरीसिरदार, ग्रापं भवन मदराकुही में मदराकुही,

सलिहा, पांडुका, मुतेड़ा, सहसपूर, देवारीभाठ, ग्रापं भवन सलोनी में सलोनी, अवेली, रेगाकठेरा, सोनभटठा, राहूद और धनगांव, ग्रांप भवन जालबांधा में जालबांधा, शेरगढ़, भोथी, पवनतरा, करमतरा और बघमर्रा, ग्रांप भवन जोरातराई में जोरातराई, सिंघौरी, चिंगली, मड़ौदा, बफरा, जुनवानी और बिड़ौरी, ग्रांप भवन बाजार अतरिया में बाजार अतरिया, भीमपूरी, कुकुरमुड़ा, सोनपूरी, रगरा, केशला, ग्रापं भवन मंडला में मंडला, कामठा, चंदैनी, अछोली, लिमतरा, ढोलियाकन्हार, संडी, ग्रांप भवन डोकराभाठा में डोकराभाठा, एटीकसा, बाजगुड़ा, दिलीपपूर, खजरी, ग्रापं भवन भूलाटोला में भूलाटोला, कुलीकसा, अमलीडीह कला, टेकापार कला, कांचरी और कटंगीकला पंचायतों के नामांकन जमा किए जा सकेगें।

Panchayat election process has started.. 18 Panchayat headquarters have been made centers for submitting nomination papers




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?