Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

पंचायत सचिव-सरपंच का नया कारनामा, गरीबों के राशन में कर रहे सेंधमारी

चावल घोटाला का मामला सामने आया है दरअसल ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिले जाने पर ग्राम पंचायत में जाकर पड़ताल की गई जिसमे गड़बड़ी साफ नजर आ रहा है।
खबर शेयर करें..

अम्बागढ़ चौकी। विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुदुरघोड़ा में चावल घोटाला का मामला सामने आया है दरअसल ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिले जाने पर ग्राम पंचायत में जाकर पड़ताल की गई जिसमे गड़बड़ी साफ नजर आ रहा है।

हर राशनकार्डधारी को 5-10 किलो कम मिल रहा चावल

मौके पर ज़ब राशनकार्ड हितग्राहियों के राशनकार्ड को देखा गया तो पाया गया कि राशनकार्ड क्रमांक 223887573279 मंगतीन बाई प्राथमिकता कार्ड जिसको 35 किलो चावल मिलना था उसको 25 किलो चावल दिया गया है।

study point kgh

वही कार्ड क्रमांक 223880705727 तिलोका प्राथमिकता कार्ड , 223883948835 सुगंतींन बाई प्राथमिकता कार्ड,  223883751114 संतोषी बाई प्राथमिकता कार्ड साथ ही 223889354228 सोनकुंवर आन्त्योदय कार्ड को भी 35 किलो में 10 किलो चावल कम दिया गया है जबकि इस पंचायत में कुल 334 राशनकार्डधारी है जिनके हिसाब से लगभग 30 क्विंटल मतलब तीन हजार किलो चावल की हेराफेरी की जा रही है।चावल घोटाला का मामला सामने आया है दरअसल ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिले जाने पर ग्राम पंचायत में जाकर पड़ताल की गई जिसमे गड़बड़ी साफ नजर आ रहा है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जब इस संबंध में पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि जून माह में सभी हितग्राहियों को 5 से 10 किलो चावल कम दिया जा रहा है। जिन हितग्राहियों का आंबटन 20 किलो है उसको 15 किलो और जिनका 35 किलो है उनको 25 किलो राशन बाटा जा रहा है।

अगले माह देने की बात कह गुमराह कर रहा संचालक

इसके बारे में ग्रामीणों द्वारा राशन दुकान संचालक से पूछे जाने पर आगे से चावल कम आने की बात कहकर बचे हुए चावल को अगले माह दिया जाएगा ऐसा कहकर ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है।  जबकि राशन दुकान का संचालन खुद ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव कर रहे है फिर भी गरीबो के राशन के ऊपर सरपंच और सचिव दोनों मिलकर कर ढाका डाल रहे है।


यह भी पढ़ेंठंडार में हुआ सरपंच पद के लिए उपचुनाव तानसेन साहू बने सरपंच..मतदाताओं का जताया आभार


चोरी छुपाने आंबटन का दे रहे है हवाला

वही जब ऑनलाइन खाद्य विभाग के वेबसाइट पर ग्राम पंचायत कुदुरघोड़ा राशन दुकान क्रमांक 422007006 का जून माह का आबंटित राशन को चेक किया गया तो सभी हितग्राहियों को जून माह का खाद्य विभाग द्वारा पूरा पूरा राशन जारी किया गया है। चौकाने वाली बात यह है कि सरपंच व सचिव द्वारा 5 से 10 किलो कम चावल देने के बाउजूद अपनी चोरी को छुपाने हितग्राहियों के राशनकार्ड पर बराबर चढ़ाया जा रहा है ताकि चोरी पकड़ी ना जा सके।

अब देखना यह है कि खाद्य विभाग के अधिकारी चावल चोरी के मामले पर दुकान संचालक पर क्या सख्त कार्रवाही करती है साथ ही ग्रामीणों को उनके हक का पूरा चावल मिल पाता है या फिर मामले को नीचे स्तर पर सांठगांठ कर दबा दिया जाता है ।


राशन दुकान में चावल कम दिए जाने के संबध में खाद्य निरीक्षक को भेज कर जांच करवाता हूं।

हेमेंद्र भुआर्य एसडीएम मोहला


अभी मुझे इस पंचायत में प्रभार लिए कुछ ही माह हुआ है तो मुझे पीडीएस के बारे में ठीक से जानकारी नही है ।

लोमेश नायक पंचायत सचिव


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट: आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?