Breaking
Wed. Nov 13th, 2024

ठंडार में हुआ सरपंच पद के लिए उपचुनाव तानसेन साहू बने सरपंच..मतदाताओं का जताया आभार

खबर शेयर करें..

0 मतदान के एक दिन पूर्व रात्रि को सरपंच प्रत्यासी दीनबंधु जघेल के साथ हुआ मारपीट,अस्पताल में भर्ती की जानकारी।

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर के नजदीकी ग्राम पंचायत ठंडार में पूर्व सरपंच प्रभु राम वर्मा के खिलाफ पंचों ने गत 20 नवंबर 2022 को अविश्वास प्रस्ताव लाया था, उनके जगह प्रभारी पंच एवं उप सरपंच दीनबंधु जघेंल को निर्धारित समय सीमा तक कार्यकाल का जिम्मा विधिवत सौपा गया था।

उनके बाद समय सीमा समाप्त के दौरान चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथि तय की और आज 27 जून मंगलवार को ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए उपचुनाव हुआ, जिसमें पंच ने सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसमें पंच तानसेन साहू एवं उप सरपंच दीनबंधु जंघेल ने लालअपना नामांकन भरा था, मतदान सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक काफी गहमागहमी के बीच चुनाव संपन्न हुआ, इस दौरान शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की प्रशासनिक अधिकारियों,और जवानों की तैनाती भी रही।

विज्ञापन..
ठंडार में हुआ सरपंच पद के लिए उपचुनाव तानसेन साहू बने सरपंच..मतदाताओं का जताया आभार
ठंडार में हुआ सरपंच पद के लिए उपचुनाव तानसेन साहू बने सरपंच..मतदाताओं का जताया आभार

छ ग राज्य चुनाव आयोग से अधिकृत अधिकारियों प्रतिनिधियों ने शांति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया

ज्ञात हो कि ग्राम ठंडार में कुल मतदाता 1385 थे जिसमें से 800 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया, मतदान मतपत्र के माध्यम से संपन्न हुआ। तानसेन साहू का चुनाव चिन्ह गिलास छाप था वही उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार दीनबंधु जंघेल को चुनाव चिन्ह चश्मा छाप मिला था , इस दौरान पूरे मतगणना शाम 6 बजे संपन्न हुआ और तानसेन साहू को 285 मतों से विजय घोषित की गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

विजय प्रत्याशी साहू को जीत की खबर सुनते ही उनके समर्थक मतदान केंद्र के सामने जमकर आतिशबाजी कर नारे लगाए और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,दिलीप ओगरे जिंदाबाद, के नारे लगाए। इस दौरान तानसेन साहू ने विजय रैली के माध्यम से इस जीत को जनता का जीत करार देते हुए गांव में विकास जैसे आवास,नाली, सी सी रोड,सहित अन्य जनहित मुद्दे सहित योजनाओं का लाभ गांव की जरूरतमंद जनता को दिलाने की बात कही है।विजय प्रत्याशी के समर्थको में खुशी की लहर देखी गई।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!