छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली ने 12 मई को 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमे टिकरीपारा वार्ड क्रमांक 12 निवासी क्रांति(लक्कू) देवांगन की पुत्री संस्कृति देवांगन ने 12वीं कॉमर्स संकाय में 89.4% अंक हासिल कर स्कुल संस्था सहित गंडई नगर का नाम रोशन किया है।
संस्कृति बचपन से ही मेघावी रही है छात्रा कवर्धा स्थित गुरुकुल पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययनरत थी,, संस्कृति को 500 के पूर्णांक में 447 अंक प्राप्त किए हैं विषयवार देखा जाए तो अंग्रेजी 79 अर्थशास्त्र 93 बिजनेस स्टडीज 88 अकाउंटिंग 94 सहित इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिसेज में 93 अंक प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्यता इन्हे मिले हैं।
संस्कृति के पिता क्रांति देवांगन पेशे से टेलर मास्टर है, एवं माता गायत्री देवांगन एसएलआरएम (मणिकंचन) केंद्र में वार्ड प्रभारी के पद पर पदस्थ है। संस्कृति अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, दादी सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिका को दिया है संस्कृति वर्तमान में चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स की तैयारी के लिए राजधानी रायपुर में अध्ययनरत है।